दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Increase in Electricity Rates: बिजली की बढ़ी दरों को लेकर कांग्रेस और भाजपा ने दिल्ली सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन

दिल्ली में बिजली दरों में बढ़ोतरी की बात से दिल्ली सरकार सबके निशाने पर आ गई है. इसी क्रम में मंगलवार को भाजपा और कांग्रेस ने दिल्ली सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान नेताओं ने कहा कि केजरीवाल सरकार, दिल्ली की जनता को बेवकूफ बना रही है.

increase in electricity rates in delhi
increase in electricity rates in delhi

By

Published : Jun 27, 2023, 4:54 PM IST

कांग्रेस और भाजपा का बिजली दरों में बढ़ोतरी को लेकर विरोध प्रदर्शन

नई दिल्ली:राजधानी में बिजली की दरें बढ़ने की बात को लेकर दिल्ली सरकार के खिलाफ मंगलवार को कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन किया. वहीं भाजपा नेताओं ने बिजली की दरों को लेकर मुख्यमंत्री आवास के बाहर प्रदर्शन किया. जहां एक तरफ कांग्रेस नेताओं ने कहा कि दिल्ली सरकार लोगों को बेवकूफ बना रही है, वहीं भाजपा नेताओं ने कहा कि दिल्ली के लोगों को मुफ्त बिजली देने के नाम पर धोखा दिया जा रहा है.

कांग्रेस के प्रदर्शन में सैकड़ों कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता शामिल हुए. इस दौरान कांग्रेस की महिला कार्यकर्ता भी मौजूद रहीं और दिल्ली सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. उन्होंने 'पॉवर परचेज एग्रीमेंट धोखा है, केजरीवाल ने दिल्ली को लूटा है' लिखे नारे की तख्तियों के साथ प्रदर्शन किया.

कांग्रेस की मेहरौली से पूर्व निगम पार्षद पुष्पा सिंह ने कहा कि केंद्र और दिल्ली सरकार मिली हुई हैं. दोनों सरकारें जनता को महंगाई के नाम पर बेवकूफ बना रही हैं. सीएम केजरीवाल का कहना है कि आम उपभोक्ताओं पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा, लेकिन क्या इन्हें केवल झुग्गी झोपड़ी ही वाले वोट देते हैं. जिन मध्यमवर्गीय परिवारों ने आम आदम पार्टी को वोट दिया है उनका क्या होगा. महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि इस समय टमाटर के दाम आसमान छू रहे हैं और महंगाई लगातार बढ़ रही है. केंद्र और दिल्ली सरकार केवल एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप कर रही हैं. सीएम केजरीवाल खुद को ईमानदार कहते हैं और वे खुद बिजली कंपनियों की गोद में जाकर बैठ गए हैं.

उनके अलावा दिल्ली कांग्रेस प्रवक्ता विक्रम लोहिया ने आम आदमी पार्टी की नीतियों पर सवाल उठाते हुए कहा कि जवाबदेही से बचने के लिए आम आदमी पार्टी केंद्र सरकार पर आरोप मढ़ रही है. जबकि दिल्ली सरकार बिजली बिल बढ़ोतरी की मदद से निजी कंपनियों को फायदा पहुंचाकर दिल्ली की जनता को लूटना चाहती है.

उधर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर भाजपा नेताओं ने जमकर प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा कि एक तरफ तो दिल्ली सरकार लोगों को मुफ्त बिजली देने की बात कर रही है, तो वहीं दूसरी तरफ 2014 के बाद से लगातार तीसरी बार बिजली के दाम बढ़ाकर जनता के साथ छलावा कर रही है. दिल्ली सरकार को आने वाले चुनाव में इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा. पहले सीएम केजरीवाल दिल्ली की जनता के लिए अपने घर में जनता दरबार लगाने की बात करते थे, लेकिन अब उनके शीशमहल के बाहर लोहे का बड़ा सा गेट लगा दिया गया है, जिससे आम लोग उन तक पहुंच न सकें.

प्रदर्शन में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह विधूड़ी ने कहा कि दिल्ली सरकार बिजली के दाम बढ़ाकर धोखा कर रही है. बिजली के दामों में 10% बढ़ोतरी का असर जनता की जेब पर पड़ेगा. इससे लोगों के रिहायशी ओर कमर्शियल बिजली की दरों में इजाफा होगा, जो जनता पर अतिरिक्त बोझ होगा.

यह भी पढ़ें-दिल्ली में बिजली महंगी होने की आशंका से लोगों में दिखी नाराजगी, कहा- महंगाई के लिए कुछ नहीं कर रही सरकार

उनके अलावा गोंडा विधानसभा से भाजपा विधायक अजय महावर ने कहा कि मुख्यमंत्री खुद को आम आदमी बताते थे और दिल्ली की जनता के लिए दिल्ली दरबार लगाने की बात करते थे. लेकिन अब वह जनता से मिलना पसंद नहीं करते हैं. वह दिन दूर नहीं जब दिल्ली की जनता उन्हें आगामी चुनाव में जवाब देगी. यह दिल्ली की जनता के लिए दिल्ली सरकार को सबक सिखाने का मौका है कि दिल्ली सरकार अपना वादा पूरा करने में नाकाम साबित हो रही है. प्रदर्शन में भाजपा नेताओं ने कहा कि यह तो केवल सांकेतिक धरना है. अगर दिल्ली सरकार ने बिजली की दरों को बढ़ाने का निर्णय वापस नहीं लिया तो भाजपा दिल्ली सरकार के खिलाफ बड़ा प्रदर्शन करेगी.

यह भी पढ़ें-बिजली के बढ़े शुल्क वापस नहीं लिए गए तो सड़कों पर उतरेगी बीजेपी: रमेश बिधूड़ी

ABOUT THE AUTHOR

...view details