नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए नए साल की शुरुआत के साथ ही प्रदेश बीजेपी प्रचार अभियान में जुट गई है. दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए प्रभारी बनाए गए केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने पंडित पंत मार्ग कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनाव को लेकर पार्टी की रणनीति बताई.
उन्होंने कहा कि बीजेपी के लिए पहला चुनाव दिल्ली विधानसभा का है. मोदी सरकार ने दिल्ली के लिए जितने काम किए हैं. उसका हम जनता के बीच हिसाब रखेंगे. दिल्ली में हम पॉजिटिव अभियान चलाएंगे. 5 जनवरी को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह बूथ कार्यकर्ताओं की एक रैली को संबोधित करेंगे.
दिल्ली में हिंसा के लिए 'आप' और कांग्रेस जिम्मेदार
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने पिछले दिनों दिल्ली में हुई हिंसा के लिए सीधे तौर पर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि नागरिकता संशोधन अधिनियम के विरोध करते हुए दोनों पार्टी के नेताओं ने जिस तरह जनता को उकसाया ल, यह दिल्ली की जनता मूड नहीं है. चुनाव में दोनों ही पार्टी को जनता सबक सिखाएगी.
इन नेताओं पर हिंसा भड़काने का आरोप
सीलमपुर में कांग्रेस के चौधरी मतीन अहमद, आम आदमी पार्टी के इशराक खान, जामा मस्जिद में कांग्रेस के महमूद परचा और जामिया में कांग्रेस के पूर्व विधायक आसिफ मोहम्मद खान और आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान का नाम लेते हुए प्रकाश जावेड़कर ने कहा कि जो दंगे हुए सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाया गया उसके लिए दोनों पार्टियों के नेता भी जिम्मेदार हैं.