दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

जोगीराम जैन के बयान पर भड़का विपक्ष, मुकेश गोयल बोले ऐसी बातें बेहद शर्मनाक

गफ्फार की म्युनिसिपल मार्केट पर विवाद बढ़ता जा रहा है. स्टैंडिंग चेयरमैन का कहना है कि भाजपा नेताओं और प्रदेश के साथ बातचीत के बाद म्युनिसिपल मार्केट को लेकर फैसला तय होगा.

Municipal market's decision reached in the hands of Delhi BJP
म्युनिसिपल मार्केट

By

Published : Jul 26, 2021, 9:13 PM IST

नई दिल्ली :दिल्ली की सबसे बड़ी सिविक एजेंसी North MCD की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं.इस बार Karol Bagh Zone के गफ्फार क्षेत्र में स्थित निगम द्वारा बनाई गई Municipal Market को लेकर विवाद गहरा गया है. दरअसल IIT Roorkee द्वारा गफ्फार में स्थित म्युनिसिपल मार्केट की जांच करके रिपोर्ट पेश की गई है.जिसमें पूरी इमारत को सुरक्षा के अनुमानों के आधार पर खरा उतरा नहीं पाया गया है.

जिसको देखते हुए North MCD ने अब इस पूरी इमारत को खतरनाक इमारत घोषित करते हुए 3 दिन में इस इमारत को खाली करने का नोटिस जारी किया था.जिसके बाद विवाद गहराने पर North MCD स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन जोगीराम जैन ने पूरी मार्केट का दौरा करा और व्यापारियों की समस्या जानकर उन्हें आश्वासन भी दिया था.

जोगीराम जैन के बयान पर भड़का विपक्ष



इस पूरे मामले पर स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि पूरी मार्केट को लेकर अगले 10 दिनों में बैठकों के दौर के बाद निर्णय लिया जाएगा. बातचीत के दौरान स्टैंडिंग चेयरमैन जोगीराम जैन ने विवादित बयान देते हुए कहा कि मार्केट को लेकर जो फैसला किया जाना है, वह व्यापारियों की सहमति ओर निगम अधिकारियों से बातचीत करके भाजपा नेताओं और प्रदेश भाजपा की सहमति से लिया जाएगा.


स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन जोगीराम जैन द्वारा विवादित बयान दिए जाने के बाद कांग्रेस नेता Mukesh Goyal ने बातचीत के दौरान इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि है बेहद शर्मनाक है कि खुलेआम स्टैंडिंग चेयरमैन इस तरह की बातें कर रहे हैं, जो यह दर्शाता है कि भाजपा का नेतृत्व निगम में किस तरह से काम करता है.

उन्होंने कहा कि गफ्फार स्थित Municipal Market को लेकर क्या करना है क्या नहीं. इस को लेकर नेता सदन, स्टैंडिंग चेयरमैन, मेयर को निगम अधिकारियों और व्यापारियों के साथ बातचीत करके निर्णय लेना चाहिए ना कि इस पूरे मामले में भाजपा के नेताओं के साथ राय मशवरा करके काम करना चाहिए.जिस तरह का बयान Standing Chairman ने दिया है, वह स्पष्ट तौर पर दर्शाता है कि इस पूरे मामले को लेकर भाजपा बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार कर रही है।

नॉर्थ एमसीडी में नेता विपक्ष और आप नेता Vikas Goyal ने भी ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान स्टैंडिंग चेयरमैन के बयान के ऊपर अपने प्रतिक्रिया देते हुए स्पष्ट तौर पर कहा कि स्टैंडिंग चेयरमैन के द्वारा दिए गए बयान से स्पष्ट हो जाता है कि भाजपा निगम में किस तरह से भ्रष्टाचार को फैला रही है और आज भाजपा के नेताओं को सिर्फ और सिर्फ अपनी जेब भरने से मतलब है और किसी चीज से नहीं. इस तरह का बयान देने के बाद स्टैंडिंग चेयरमैन को अपने पद से तुरंत इस्तीफा देना चाहिए.


बता दें कि करोल बाग जोन के अंदर गफ्फार में म्यूनिसिपल मार्केट को लेकर विवाद लगातार बढ़ता ही जा रहा है. स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन जोगीराम जैन ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि अगले 10 दिन तक मार्केट के पर कोई कार्यवाही नहीं होगी, जो फैसला लिया जाएगा व्यापारियों के साथ बातचीत करके लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें-वित्तिय संकट में North MCD, दिल्लीवासियों पर पड़ रहा अतिरिक्त भार

जोगीराम जैन ने अपने पूरे बयान में एक विवादित बात कही है कि मार्केट को लेकर जो फैसला निगम के द्वारा लिया जाएगा उसमें भाजपा नेताओं और प्रदेश नेतृत्व की राय भी शामिल होगी.

ये भी पढ़ें-NDMC: दिल्ली सरकार ने एडवांस में दिए 293 करोड़ रुपये, कर्मचारियों के सैलरी की दिक्कत होगी दूर

यह बयान स्टैंडिंग चेयरमैन ने नॉर्थ एमसीडी के मेयर राजा इकबाल सिंह की मौजूदगी में दिया है. जिसको लेकर अब विपक्ष के नेताओं ने भाजपा शासित नगर निगम के ऊपर ना सिर्फ जमकर निशाना साधा है बल्कि नॉर्थ एमसीडी में भाजपा के नेतृत्व क्षमता के ऊपर भी कई सवाल उठाए हैं.

ये भी पढ़ें-North MCD: 29 मार्केट्स से लीज रेंट लेने की नीति पर विपक्ष को संशय

ABOUT THE AUTHOR

...view details