नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच दिल्ली में गठबंधन होगा या नहीं होगा इसको लेकर तमाम तरह के कयासों पर आज रोक लग गई है. कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन से साफ तौर से इनकार कर दिया है. इसको लेकर अब सीएम केजरीवाल ने बयान दिया है. ट्वीटर पर उन्होंने कहा कि अफवाह है कि कांग्रेस-बीजेपी की कुछ मिलीभगत है.
पिछले कुछ दिनों से आम आदमी पार्टी लगातार प्रयास कर रही थी कि दिल्ली की 7 लोकसभा सीटों के लिए कांग्रेस के साथ गठबंधन हो जाए. हालांकि ये गठबंधन बहुत मुश्किल है ये उसी वक्त साफ हो गया था जब कांग्रेस ने अजय माकन की जगह शीला दीक्षित को दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष का पद सौंपा.