नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी शासित पंजाब में अब फ्री योगा क्लासेज शुरू हो जाएंगी. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने 'सीएम दी योगशाला' के नाम से इसे शुरू करने का सोमवार को ऐलान किया. वहीं इस योजना को दिल्ली में करीब एक साल तक चला चुकी केजरीवाल सरकार की 'दिल्ली की योगाशाला' में निःशुल्क योगा क्लासेज बंद है. यह निःशुल्क योगा क्लासेस दोबारा कब से शुरू होंगी, इस पर फिलहाल असमंजस की स्थिति बनी हुई है.
हालांकि, पिछले दिनों विधानसभा में बजट सत्र के दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि नए वित्त वर्ष में पहले की तरह दिल्ली के पार्कों में योगा क्लासेज शुरू हो जाएंगी. नया वित्त वर्ष शुरू हो चुका है और अभी तक इसको लेकर कोई पहल नहीं हुई है. वहीं, दिल्ली के वित्तमंत्री कैलाश गहलोत का कहना है बजट में इस योजना के लिए फंड का प्रावधान है, इसलिए यह जल्द दोबारा शुरू होंगी.
उधर, दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर का कहना है कि फ्री योगा क्लासेज को लेकर केजरीवाल सरकार ने दिल्ली की जनता एवं योगा प्रशिक्षकों को गुमराह किया है. आरोप है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बिना प्रशासनिक और आर्थिक स्वीकृति के दिल्ली में फ्री योगा क्लासेज चलाने की योजना की घोषणा की थी. जब उस पर प्रशासनिक आपत्ति हुई तो आपत्ति का निराकरण करने के स्थान पर गत वर्ष नगर निगम चुनाव के बीच विवाद को बढ़ते देखते हुए मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट की अवहेलना करके अरविंद केजरीवाल ने निजी साधनों से योगा टीचर्स को तनख्वाह के चेक बांटे थे. इसके बाद उपराज्यपाल वीके सक्सेना की आपत्ति के बाद से योगा क्लासेस बंद हो गई, जो अभी भी बंद है.