नई दिल्ली:दिल्ली में स्वच्छता और साफ-सफाई को लेकर नगर निगम और दिल्ली सरकार द्वारा तमाम बड़े-बड़े दावे किए जाते हैं. एक तरफ दिल्ली सरकार शहर को साफ-सुथरा सबसे सुंदर शहर बनाने का दावा करती है. वहीं दूसरी तरफ दिल्ली के यह बस डिपो सरकार के उन दावों की पोल खोल रहा है. दरअसल, दक्षिणी दिल्ली के अंबेडकर नगर विधानसभा क्षेत्र के खानपुर बस डिपो की बात इसलिए कर रहे हैं, क्योंकि कई बार यहां की समस्या को दिखाया गया है. बावजूद उसके संबंधित विभाग के अफसर को यहां की समस्या दिखती ही नहीं है.
सड़क किनारे कूड़े का अंबार: कई बार यहां पर गुजरने वाले राहगीर कीचड़ की वजह से फिसल भी जाते हैं. तस्वीर खानपुर बस डिपो की है. इस डिपो से दिल्ली के अलग-अलग जगहों के लिए बस चलती है. पास में ही एक बस स्टैंड भी है. बस डिपो पर बड़े-बड़े गड्ढे हैं और पानी भरा हुआ है. इसी पानी में मच्छर भी पनप रहा हैं. यह पानी बीते कई दिनों से यहां पर भरा हुआ है. इसके साथ ही बस डिपो के सामने मुख्य सड़क के किनारे दिल्ली नगर निगम का कूड़ा घर भी है, जहां पर कूड़े का पहाड़ बना हुआ है. थोड़ी सी बारिश के बाद यहां पानी भर जाता है. सड़कें तालाब में तब्दील हो जाती है और यही सड़कों का पानी बस डिपो के अंदर भी भर जाता है.