नई दिल्ली:दिल्ली में मूलचंद फ्लाईओवर के पास बने सेंट्रल स्कूल बस स्टैंड की हालत खस्ता है. इस बस स्टॉप पर ना तो बस स्टॉप का नाम लिखा है, ना ही कौन-कौन सी बस यहां पर रूकती हैं उनके नंबर लिखे हैं. बस स्टॉप की छत भी पूरी तरह से टूटी पड़ी है. यात्रियों को धुप से बचने के लिए सिर्फ पेड़ों का सहारा है. हालांकि अगर तेज बारिश आ जाए तो, बचना मुश्किल हो जाता है.
ईटीवी भारत की टीम ने बस स्टॉप पर खड़े यात्रियों से बात की तो उनका कहना था कि बस स्टॉप पर सारी सुविधाएं होनी चाहिए, लेकिन इस बस स्टॉप पर पिछले एक-दो साल से इसी तरह के हालात बने हुए हैं. सरकारे सिर्फ बड़े-बड़े वादे दावे करती हैं, लेकिन उन पर कितना काम किया जाता है आप खुद तस्वीरों में देख सकते हैं.
इसे भी पढ़ें: DTC Bus News: महरौली बदरपुर रोड पर DTC बस हुई खराब, यात्री हुए परेशान