दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

ट्विटर के खिलाफ थाने में शिकायत, धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप - धार्मिक भावना

धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने (Hurting Religious Sentiments) के लिए ट्विटर के खिलाफ थाने में शिकायत (Complaint In Police Station Against Twitter) दी गई है. अधिवक्ता आदित्य सिंह देशवाल की मांग है कि धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले शख्स के साथ ही ट्विटर के खिलाफ भी कार्रवाई की जाए.

Complaint in police station against Twitter for hurting religious sentiments
ट्विटर

By

Published : Jul 3, 2021, 10:01 PM IST

नई दिल्ली :ट्विटर पर देवी-देवताओं की गलत तस्वीर डालकर धार्मिक भावनाओं को आहत (Hurting Religious Sentiments) करने का एक मामला सामने आया है. ऐसी तस्वीरें ट्वीट होने के चलते दिल्ली के एक अधिवक्ता ने पुलिस को शिकायत दी है. इस शिकायत में उन्होंने इस ट्विटर (Twitter) हैंडल चलाने वाले शख्स के साथ ही ट्विटर के खिलाफ भी एक्शन लेने की मांग की है. इस मामले में ट्विटर द्वारा उस ट्विटर हैंडल के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया गया है.

जिला पुलिस को अधिवक्ता ने दी शिकायत

जिला पुलिस को अधिवक्ता आदित्य सिंह देशवाल द्वारा शिकायत दी गई है. शिकायत में ट्वीट करने वाले शख्स के साथ ही ट्विटर (Twitter)के खिलाफ भी एफआईआर करने की मांग अधिवक्ता ने की है. शिकायतकर्ता ने कहा है कि वह ट्विटर का इस्तेमाल करते हैं.

ये भी पढ़ें-ट्विटर को भारत के नियमों का पालन करना ही होगा : रविशंकर प्रसाद

उन्होंने हाल ही में ट्विटर पर हिंदू देवी देवताओं का कार्टून देखा जो एक टि्वटर हैंडल से ट्वीट हो रखा था. जब उन्होंने इस ट्विटर हैंडल को जांचा तो देखा कि ऐसी कई तस्वीर उस पर डाली गई है. इसके जरिए धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाया गया है. उन्होंने अपने स्तर पर जब छानबीन की तो पता चला कि यह ट्विटर हैंडल अरमीन नवाबी नामक शख्स चलाता है.

नई दिल्ली जिला पुलिस
ट्विटर के खिलाफ FIR की मांग
अधिवक्ता ने अपनी शिकायत में बताया है कि उन्होंने जब अपने स्तर पर छानबीन की तो पता चला कि अरमीन नवाबी सहित दो ट्विटर (Twitter) अकाउंट को अक्टूबर 2020 में ट्विटर ने बैन कर दिया था. उसके द्वारा डाली गई तस्वीरों पर जिस तरीके की प्रतिक्रिया आ रही थी. इसके चलते ट्वीटर ने एक्शन लिया था, लेकिन दूसरी प्रोफाइल जिस पर यह तस्वीरें डाली जा रही थी, उसके खिलाफ ट्विटर ने कोई एक्शन नहीं लिया.


ये भी पढ़ें-दिल्ली पुलिस ने Twitter के खिलाफ IT और पॉक्सो एक्ट में दर्ज की FIR

यह तस्वीरें जून के महीने में डाली गई हैं. धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले शख्स के साथ ही ट्विटर (Twitter) के खिलाफ भी एक्शन लिए जाने की मांग अधिवक्ता की तरफ से की गई है. फिलहाल पूरे मामले की शिकायत नई दिल्ली पुलिस से की गई है, जो मामले की छानबीन कर रही है.

ये भी पढ़ें-दिल्ली और भोपाल में ट्विटर के खिलाफ POCSO और IT एक्ट के तहत केस दर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details