दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

वाराणसी में मनोज तिवारी के खिलाफ परिवाद दाखिल

वाराणसी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बीजेपी सांसद मनोज तिवारी के खिलाफ परिवाद दाखिल किया है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आरोप है कि मनोज तिवारी ने एक कार्यक्रम में राहुल गांधी को चीन का एजेंट बोला था.

complaint filed against bjp mp manoj tiwari
मनोज तिवारी के खिलाफ परिवाद दाखिल

By

Published : Feb 16, 2021, 5:57 PM IST

नई दिल्ली/वाराणसीः महानगर कांग्रेस कमेटी और कांग्रेस विधि प्रकोष्ठ के बैनर तले कार्यकर्ताओं ने बीजेपी सांसद मनोज तिवारी के खिलाफ स्पेशल cjm कोर्ट में एक परिवाद दाखिल किया है. कांग्रेस का कहना है कि 15 फरवरी को वाराणसी में एक कार्यक्रम के दौरान बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने राहुल गांधी को चीन का एजेंट बोला था. जो बहुत ही निंदनीय है.

मनोज तिवारी के खिलाफ परिवाद दाखिल

दिया गया था निंदनीय बयान

कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने बताया कि हम सभी ने दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी के खिलाफ परिवाद दाखिल किया है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि मनोज तिवारी मीडिया में बने रहने के लिए अमर्यादित बयान देते रहते हैं. उन्होंने वाराणसी में एक कार्यक्रम के दौरान राहुल गांधी को चाइना का एजेंट कह कर टिप्पणी की थी. राघवेंद्र चौबे ने कहा कि लगातार राहुल गांधी ईमानदारी और निष्ठा से आवाज उठा रहे हैं. लगातार पूछा जा रहा था तो संसद में पीएमओ ने एक विज्ञप्ति जारी करके कहा था कि चीन ने हिंदुस्तान में एक इंच भी कब्जा नहीं किया है, तो सेना कहां से हट रही थी.

ये भी पढ़ें:-सरकार के एक साल पर सीएम केजरीवाल ने गिनाए काम, मांगा दिल्लीवालों का आशीर्वाद

बाबा विश्वनाथ दें सद्बुद्धि

राघवेंद्र चौबे ने कहा कि हम लोग अपने विधि प्रकोष्ठ के साथियों के साथ एक परिवाद cjm कोर्ट में दाखिल किया है. हम सब इससे एक नजीर जरूर पेश करेंगे कि ऐसे सस्ती लोकप्रियता के लिए कोई ऐसा निंदनीय कार्य न करे. उन्होंने कहा कि हम सब मनोज तिवारी के इस बयान की निंदा करते हैं. साथ ही बाबा विश्वनाथ से ये प्रार्थना कर रहे हैं कि मनोज तिवारी को सद्बुद्धि दें. उन्हें बुद्धि आए, जिससे वे सकारात्मक राजनीति करने का कार्य करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details