नई दिल्ली:रिटायर्ड एसीपी वेद भूषण ने ईटीवी भारत से बात करते हुए बताया कि वेब सीरीज तांडव में जिस तरह पुलिस का मजाक उड़ाया गया है, वह सरासर गलत है. इसमें दिखाया गया है कि पुलिस कैसे खेत में ले जाकर फर्जी एनकाउंटर कर रही है. इस सीरीज में पुलिस की कार्यशैली का मजाक उड़ाया गया है. जिससे पुलिसकर्मियों की भी भावनाएं आहत हुई हैं.
आम लोगों की भावनाएं हुई आहत
रिटायर्ड एसीपी वेद भूषण ने बताया कि वेब सीरीज में पुलिस के अलावा एक धर्म से जुड़े भगवानों का भी मजाक उड़ाया गया है. उन्हें आधुनिक वेशभूषा में दिखाया गया है, जिससे दिल्ली के करोड़ों लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं. इस तरह के दृश्यों से देश की अस्मिता को खतरा हो सकता है. इसलिए हमने इस संबंध में अपनी शिकायत दर्ज कराई है.
वेद भूषण ने कहा