नई दिल्ली: गुरु हरकिशन पब्लिक स्कूल हरिनगर के मामले में दिल्ली कमिटी अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा के खिलाफ शिकायत दर्ज हुई है. ये शिकायत किसी और ने नहीं बल्कि दिल्ली कमिटी के पूर्व अध्यक्ष मनजीत सिंह जी के ने दर्ज कराई है. आरोप है कि सिरसा ने अवतार सिंह हित के साथ मिलकर कमेटी के लेटर हेड पर फर्जी हस्ताक्षर किए और उसी आधार पर हरिनगर के स्कूल को हड़पने की कोशिश की.
शनिवार देर शाम दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पूर्व अध्यक्ष और जागो पार्टी के मुखिया मनजीत सिंह जीके ने नॉर्थ एवेन्यू थाने में उक्त शिकायत दी. इस शिकायत में कमेटी के मीडिया सलाहकार सुदीप सिंह का नाम भी दिया गया है, जिन्होंने फर्जी हस्ताक्षर वाले लेटर को कमिटी के मेल हैंडल से मीडिया को भेजा था.
मनजीत सिंह जीके ने की मनजिंदर सिंह सिरसा के खिलाफ शिकायत अपनी शिकायत में जीके ने 2.99 एकड़ में बने लगभग 500 करोड़ रुपये की कीमत के स्कूल पर कब्जे के लिए सिरसा की नीयत में खोट होने का दावा किया है.
सिरसा के पिता का जिक्र
जीके ने कहा कि सिरसा के पिता जसबीर सिंह सिरसा को केन्या में रहने वाले स्वतंत्रता सेनानी मक्खन सिंह की पंजाबी बाग स्थित कोठी पर नकली जीपीए के सहारे कब्जा करने के मामले में हुई 2 साल की सजा हुई थी. उन्होंने आरोप लगाया कि जमीनों पर कब्जा करना सिरसा का पुश्तैनी धंधा है.
स्कूल हड़पने की चाल
जीके ने दावा किया कि सिरसा व हित ने मेरे जाली दस्तखत के सहारे स्कूल को हड़पने की चाल चली थी. साथ ही दोनों की मंशा उनपर इसका दोष डालने की थी. जीके ने पुलिस को तीनों आरोपियों के खिलाफ साजिश, ठगी, जालसाजी, अविश्वास, आपराधिक विश्वासघात और आपराधिक मानहानि के तहत एफआईआर दर्ज करने की मांग की है.
साथ ही आईपीसी की धारा 120 बी, 409, 420, 465, 467, 468, 471, 499, 500, 501 और 502 के तहत सभी को अभियुक्त बनाने की वकालत की है. जीके ने शिकायत की प्रति प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, सीबीआई, दिल्ली पुलिस आयुक्त, संयुक्त पुलिस आयुक्त, आर्थिक अपराध शाखा, डीसीपी नई दिल्ली और एसीपी अपराध शाखा को भी भेजी है.