नई दिल्ली: भारतीय युवा कांग्रेस राष्ट्रीय स्तर पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित करने जा रही है. DYC के अध्यक्ष रणविजय सिंह ने इसके बारे में बताया कि यह प्रतियोगिता उन युवाओं के लिए आयोजित हो रही है जो कि राजनीति से प्रेरित हैं और खुलकर अपने विचार रखना चाहते हैं.
रणविजय सिंह ने ईटीवी भारत से बात करते हुए बताया कि यंग इंडिया को प्रमोट करने के लिए यूथ कांग्रेस की ओर से यह प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है, जिसके अंतर्गत भारतीय यूथ कांग्रेस के अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक गूगल फॉर्म अपलोड किया गया है. उस फॉर्म को भरकर युवा इस प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं, जिसमें किसी भी क्षेत्र, जाति, धर्म, समुदाय और किसी भी राजनीतिक पार्टी से ताल्लुक रखने वाले या फिर गैर राजनीतिक संगठन से जुड़े युवा फॉर्म भरकर प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं.
इंडियन यूथ कांग्रेस में प्रवक्ता पद के लिए होगी प्रतियोगिता, जानें क्या करना होगा
इंडियन यूथ कांग्रेस, युवाओं को प्रवक्ता बनने के लिए मौका दे रहा है. इसके लिए DYC की ओर से राष्ट्रीय स्तर पर एक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. जानिए इसके लिए क्या करना होगा ?
ये भी पढ़ें-ऑक्सीजन संकट की तरह बिजली संकट को हल्के में न ले केंद्र सरकार- मनीष सिसोदिया
ये भी पढ़ें-पीएम मोदी की गलत नीतियों के कारण बेरोजगारी, महंगाई की दोहरी मार झेल रही जनता: कांग्रेस
दिल्ली युवा कांग्रेस के अध्यक्ष ने कहा कि फॉर्म भरने के बाद इन युवाओं से देश के अहम मुद्दों पर एक से दो मिनट का वीडियो मांगा जाएगा, जिसमें बेरोजगारी, महंगाई, किसानों से जुड़े मुद्दे और कोरोना महामारी के दौरान आए संकट को लेकर युवा अपना वीडियो भेज सकते हैं. सबसे अच्छा वीडियो सेलेक्ट करके 14 अक्टूबर को फाइनल प्रतियोगिता आयोजित होगी और जीतने वाले युवाओं को भारतीय युवा कांग्रेस में राष्ट्रीय प्रवक्ता के तौर पर चुना जाएगा.