नई दिल्ली/गाजियाबाद: बढ़ते प्रदूषण से राहत दिलाने के लिए दमकल विभाग का अहम योगदान इन दिनों देखने को मिला. यह मेहनत रंग ला रही है. जिससे लोगों को प्रदूषण से आज थोड़ी राहत मिली है. दरअसल दमकल विभाग कई दिनों से आग बुझाने की ड्यूटी के साथ-साथ, प्रदूषण कम करने की ड्यूटी में भी लगा हुआ है. इसी कड़ी में सबसे ज्यादा प्रदूषित इलाकों में दमकल की गाड़ियों से प्रेशर के साथ छिड़काव किया जा रहा है. इसके अलावा प्रशासन ने भी कई इंतजाम किए, लिहाजा आज गाजियाबाद से राहत की खबर आई है. प्रदूषण का स्तर बीते दिनों की तुलना में कम हुआ है.
गाजियाबाद में एयर क्वालिटी इंडेक्स बीते दिनों से लगातार बढ़ता जा रहा था और 300 से नीचे नहीं आ रहा था. लेकिन सोमवार को एक राहत की खबर आई है. यहां का एयर क्वालिटी इंडेक्स सुबह करीब 8:00 बजे 268 दर्ज किया गया है. जो बीते दिनों की तुलना में राहत महसूस कराता है. हालांकि यह इतना भी कम नहीं हुआ है कि हवा की गुणवत्ता को सांस लेने योग्य करार दिया जा सके, लेकिन प्रशासन का दावा है कि सभी इंतजामों से हर संभव प्रयास किया जा रहा है कि प्रदूषण का लेवल कम हो जाए.
ये भी पढ़ें: #DelhiPollutionUpdate : प्रदूषण से मामूली राहत, दिल्ली का AQI 352