नई दिल्ली: दिल्ली के सरकारी स्कूलों में दसवीं और बारहवीं क्लास में दाखिला के लिए कॉमन एडमिशन टेस्ट आयोजित किया जाएगा. इस टेस्ट में सफल छात्रों को स्कूलों में दाखिला मिलेगा. इस संबंध में शिक्षा विभाग ने एक परिपत्र जारी किया है. शिक्षा विभाग ने अपने परिपत्र में कहा है कि शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए दिल्ली के सरकारी स्कूलों में दसवीं और बारहवीं क्लास में नॉन प्लान एडमिशन के तहत कॉमन एडमिशन टेस्ट का आयोजन किया जाएगा.
शिक्षा विभाग ने कहा है कि कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) 15 मई को सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक जिला स्तर पर नॉन प्लान प्रवेश के लिए दोनों कक्षाओं के लिए आयोजित किया जाना निर्धारित है. शिक्षा विभाग ने स्कूल प्रमुखों से कहा है कि परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए निम्नलिखित निर्देशों का पालन किया जाना है और यह सुनिश्चित करना है कि पंजीकरण परीक्षा के समय किसी भी उम्मीदवार को कोई समस्या न हो. यहां जानकारी के लिए बताते चलें कि कॉमन एडमिशन टेस्ट का परिणाम 18 मई को जारी किया जाएगा.
टेस्ट के लिए स्कूल प्रमुखों को निर्देश
नोडल केंद्र प्रभारी डीओई (जिला) द्वारा अपने स्तर पर प्रतिनियुक्त किए जाएंगे. कड़ी निगरानी में परीक्षा कराने की जिम्मेदारी नोडल केंद्र प्रभारियों की होगी और प्रश्नपत्र पुस्तिकाओं (उत्तर पत्रक) के सीलबंद पैकेट को निर्धारित समय सीमा के भीतर जमा करना होगा. दसवीं कक्षा के लिए सामान्य प्रवेश परीक्षा: प्रश्न पत्र पुस्तिका में पांच विषयों में 100 अंकों के 100 प्रश्न हो सकते हैं: हिंदी (20 अंक), अंग्रेजी (20 अंक), गणित (20 अंक)विज्ञान (20 अंक) और सामाजिक विज्ञान (20 अंक). बारहवीं कक्षा के लिए सामान्य प्रवेश परीक्षा: प्रत्येक विषय में 25 प्रश्न होंगे. (वाणिज्य स्ट्रीम के लिए: अंग्रेजी (25 अंक), गणित (25 अंक), अकाउंटेंसी (25 अंक) और अर्थशास्त्र (25 अंक).