नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में बीते दिनों चांदनी चौक के भागीरथ पैलेस मार्केट में लगी भयंकर आग के कारणों को लेकर उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने उच्च स्तरीय कमेटी के गठन की घोषणा की थी. इस पर अब अमल करते हुए दिल्ली सरकार ने शाहजहानाबाद रि-डेवलपमेंट कारपोरेशन की मैनेजिंग डायरेक्टर गरिमा गुप्ता की अध्यक्षता में एक 11 सदस्यीय उच्च समिति का गठन किया है. (Committee formed in Bhagirath Palace fire incident) साथ ही इस समिति को भागीरथ पैलेस में हुए अग्निकांड को लेकर अपनी रिपोर्ट 30 दिन के समय में सौंपने के निर्देश दिए गए हैं. कमेटी के अंदर 10 सरकारी अधिकारियों के साथ कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण खंडेलवाल को शामिल किया गया है.
समिति के अन्य सदस्यों में दिल्ली पुलिस की सेंट्रल रेंज के जॉइंट पुलिस कमिश्नर, सेंट्रल जिले के डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट, नगर निगम के शहरी सदर पहाड़गंज जोन के डिप्टी कमिश्नर, पीडब्ल्यूडी के इंजीनियर इन चीफ, फायर सर्विस के डायरेक्टर, एनडीआरएफ के डीआईजी, यमुना पावर लिमिटेड के प्रतिनिधि, दिल्ली अर्बन शेल्टर इम्प्रूवमेंट बोर्ड के सदस्य तथा इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड के प्रतिनिधि को शामिल किया गया है.
ये भी पढ़ें:दिल्ली: जहांगीरपुरी में झुग्गियों में आग लगने के तीन दिन बाद भी लोगों को नहीं मिली कोई सहायता
भगीरथ पैलेस अग्निकांड पर बनाई गई कमेटी के गठन को लेकर कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने स्वागत करते हुए कहा कि बाजारों में आग लगने जैसी घटना होना बेहद दुखद है. जिसका सबसे पहले सीधा नुकसान व्यापारियों को होता है. मामले की गंभीरता को समझते हुए उपराज्यपाल ने कमेटी का गठन ऐसी दुर्घटनाओं को रोकने की दिशा में एक बेहद ठोस एवं सार्थक कदम है.