नई दिल्लीःसाल में एक बार वाहनों की फिटनेस कराना अनिवार्य होता है, लेकिन राजधानी दिल्ली में पिछले करीब 6 महीने से कमर्शियल वाहन चालक वाहनों की फिटनेस नहीं होने के चलते काफी परेशान है. दिल्ली ऑटो टैक्सी यूनियन के उपाध्यक्ष राजेंद्र सोनी ने बताया की लॉक डाउन के बाद से ही वाहनों की फिटनेस नहीं हो पा रही है, जिसके चलते वाहन चालक सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने को मजबूर हो रहे हैं. यहां तक की वाहनों की फिटनेस नहीं होने के कारण कई चालकों के चालान तक कट गए हैं.
हाईकोर्ट से ऑटो परमिट और फिटनेस को लेकर मांगी मंजूरी
ईटीवी भारत को राजेंद्र सोनी ने बताया कि कोर्णाक के चलते पहले से ही ट्रांसपोर्ट के बिजनेस में बेहद घाटा हो गया है. महामारी के कारण लोग आवाजाही नहीं कर रहे हैं. ऐसे में कमर्शियल वाहन चालक काफी मुश्किलों से अपना गुजारा कर रहे हैं. लेकिन इसी बीच वाहनों की फिटनेस नहीं हो पा रही है, उन्होंने बताया कि इस समस्या को लेकर वह दिल्ली सरकार के पास भी गए हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है. वहीं दिल्ली हाईकोर्ट ने भी 7 दिसंबर 2020 को फिटनेस और ऑटो परमिट को लेकर मंजूरी दे दी है, बावजूद इसके वाहनों की फिटनेस नहीं हो पा रही है.