दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

सीबीएसई: बच्चों को अब नहीं रटने पड़ेंगे विषय, कॉमिक्स पुस्तकों से होगी पढ़ाई

एनसीईआरटी पुस्तकों के अध्ययन पर आधारित कॉमिक पुस्तकों को नए शैक्षणिक संसाधनों के रूप में विकसित किया गया है. यह पुस्तकें देशभर के विभिन्न सीबीएसई संबद्ध स्कूलों के शिक्षकों के जरिए 16 विषयों में विकसित की गई हैं.

Comic books based on study of NCERT books were developed as new educational resources in CBSE
सीबीएसई

By

Published : Mar 25, 2021, 1:41 AM IST

नई दिल्ली:रटने की विधा को खत्म करने और शिक्षा को मनोरंजक बनाने के लिए स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग ने एनसीईआरटी पाठ्य पुस्तकों के अध्याय पर आधारित 100 से अधिक कॉमिक पुस्तकों का प्रमोचन केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने किया. उन्होंने कहा कि यह पुस्तकें ज्ञान प्रदान करने के साथ-साथ बच्चों में सांस्कृतिक और सामाजिक संवेदनशीलता को बढ़ाने में भी मदद करेगी.


अब नहीं रटने पड़ेंगे विषय

बता दें कि रटकर सीखने के बजाय रचनात्मक और नव चिंतन को प्रोत्साहन देने के लिए तीसरी से 12वीं क्लास की एनसीईआरटी पुस्तकों के अध्ययन पर आधारित कॉमिक पुस्तकों को नए शैक्षणिक संसाधनों के रूप में विकसित किया गया है. यह पुस्तकें देशभर के विभिन्न सीबीएसई संबद्ध स्कूलों के शिक्षकों के जरिए 16 विषयों में विकसित की गई हैं.

ये भी पढ़ें:-CBSE ने की सांकेतिक मूल्यांकन संरचना की शुरुआत

पुस्तकों के अध्यायों से संरेखित है यह कॉमिक्स

वहीं इन पुस्तकों की विशेषता यह है कि यह कॉमिक्स एनसीईआरटी की पुस्तकों के अध्यायों से संरेखित है और इसमें विशिष्ट कहानी और चरित्र हैं जिन्हें छात्र और शिक्षक स्वयं से जोड़कर देख सकते हैं. साथ ही यह वर्कशीट द्वारा समर्थित और छोटे-छोटे विषय में विभाजित है.

ये भी पढ़ें:-CBSE: 10वीं और 12वीं क्लास बोर्ड परीक्षा की तारीख में हुआ बदलाव

इसके साथ ही इन की शैक्षणिक सामग्री की संरचना के समय अन्य जीवन कौशलों के साथ लिंग संवेदनशीलता, महिला सशक्तिकरण, मूल्य शिक्षा के मुद्दों पर ध्यान दिया गया था. बता दें कि इन कॉमिक्स को दीक्षा वेब पोर्टल पर या किसी भी एंड्रॉयड स्मार्टफोन पर दीक्षा ऐप के जरिए ऑनलाइन प्राप्त किया जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details