नई दिल्ली:संसद पर आतंकी हमले की 22वीं बरसी पर सुरक्षा में एक बड़ी सेंध तब लगी, जब शून्यकाल के दौरान दो घुसपैठिए विजिटर गैलरी से लोकसभा में कूद गए और कलर स्मोक छोड़ दी. दिल्ली के हर बाजार में इसकी बिक्री होती है. अब इस घटना के बाद कलर स्मोक की बिक्री करने वाले दुकानदारों के अंदर दशहत का माहौल है. आज ETV भारत ने दिल्ली के कई बाजारों के दुकानदारों से इसकी जानकारी लेनी चाही कि इसका इस्तेमाल कैसे, कहां और कब किया जाता है? तो उन्होंने ऑन कैमरा आने से इंकार कर दिया.
संसद की सुरक्षा में सेंध: दिल्ली में कलर स्मोक विक्रेताओं ने साध ली चुप्पी, लेकिन ऑफ कैमरा ये क्या बोल रहे हैं? - संसद सुरक्षा चूक मामला
security lapse in Parliament House: लोकसभा की कार्यवाही के दौरान सदन में जलाए गए कलर स्मोक संसद की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. बुधवार को संसद भवन में दो शख्स विजिटर गैलरी से नीचे कूद गए और कलर स्मोक निकालकर चला दी. अब दिल्ली में कलर स्मोक विक्रेताओं ने चुप्पी साध ली है.
Published : Dec 14, 2023, 9:07 PM IST
दिल्ली के ऐतिहासिक होलसेल सदर बाजार में कलर स्मोक की बिक्री करने वाले दुकानदारों ने बताया कि कलर स्मोक का इस्तेमाल होली, शादियों, बर्थडे पार्टी या अन्य पार्टियों में किया जाता है. कलर स्मोक अलग-अलग रेट और वैरायटी के आते हैं. इसके जलने की टाइमिंग का भी हिसाब होता है, जो 3 सेकेंड से 10 सेकेंड तक के होते हैं. कलर स्मोक पेंसिल सेल से चलता है. वहीं एक गन भी आती है, इसमें कलर स्मोक को फिट किया जाता है. गन में सेल लगे होते हैं जिसकी मदद से इसको जलाया जाता है. उन्होंने बताया कि जैसे कलर स्मोक होता है उसमे स्पार्कल वाला भी आता है. इनको कोल्ड अनार कहा जाता है. इसका इस्तेमाल लोग दुल्हा दुल्हन की एंट्री पर करते हैं.
- ये भी पढ़ें:7 दिन की रिमांड पर संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने वाले 4 आरोपी, लखनऊ और मुंबई से जुड़ा तार
वहीं, दुकानदार संजय शर्मा ने बताया कि अगर कलर स्मोक को लिमिट से जलाया जाता है, तो सांस में दिक्कत होती है. होली में ज्यादा चलता है. इसका चलन बीते दो वर्षों में ज्यादा बढ़ गया है. पिछले वर्ष होली के दिन कलर स्मोक की अच्छी बिक्री हुआ थी. होलसेल में कलर स्मोक के एक पैसा की कीमत 45 रुपये से 125 रुपये तक है. इनको दिल्ली और दिल्ली के बाहर लेकर जाते हैं. गौरतलब है कि बुधवार दोपहर ही उपरोक्त घटना ने संसद भवन की सुरक्षा व्यवस्था पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं. इस घटना के बाद संसद सहित पूरे इलाके की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है.