नई दिल्ली: देश के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी से मैदानी इलाकों में ठंड में इजाफा होने लगा है. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में पारा और लुढ़केगा. साथ ही साथ आने वाले दिनों में कोहरा भी और बढ़ेगा, जिससे विजिबिलिटी पर प्रभाव पड़ेगा और लोगों को गाड़ियां अधिक सतर्क होकर चलानी होगी.
मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली के सफदरजंग इलाके में गुरुवार को इस ठंड के सीजन में पहली बार न्यूनतम तापमान 9.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं आज अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस तक रहने की उम्मीद है. इससे पहले बुधवार को न्यूनतम तापमान 10.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि मंगलवार को न्यूनतम तापमान 11.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. इसे देखकर कहा जा सकता है कि न्यूनतम तापमान में लगातार गिरावट हो रही है, जिससे लोगों को सावधान रहने की जरूरत है.