नई दिल्ली: दिल्ली एनसीआर में इनदिनों कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में आने वाले अगले 7 दिनों तक अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से भी कम रहने का अनुमान जताया है. इसकी वजह से दिल्ली एनसीआर में पहले से ज्यादा ठंड पड़ने की उम्मीद है. ठंड के साथ कोहरा भी अपना असर दिखा रहा ह. मौसम विभाग की मानें तो नए साल के पहले दिन लोगों को सर्द हवाओं का अहसास हुआ. सोमवार को सफदरजंग का अधिकतम तापमान सामान्य से 2 डिग्री नीचे दर्ज किया गया. वहीं, मंगलवार सुबह कई इलाकों में घना कोहरा देखने को मिला. इस दौरान अच्छी बात यह रही कि दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक में सुधार हुआ, जिसकी वजह से ग्रैप-3 की पाबंदियां हटा लिया गया है.
मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में मंगलवार सुबह 6:00 बजे तक तापमान 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है. बारिश की कोई संभावना नहीं है. इस दौरान हवा में नमी का स्तर 96 प्रतिशत तक रहने की उम्मीद है. दिल्ली में आज 5 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. वहीं, फरीदाबाद में सुबह के वक्त का तापमान 8 डिग्री, गुरुग्राम में 7 डिग्री, गाजियाबाद में 7 डिग्री, नोएडा में 7 डिग्री, ग्रेटर नोएडा में 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड सीपीसीबी के अनुसार राजधानी दिल्ली में सुबह 6:05 बजे तक औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक 345 दर्ज किया गया है. हालांकि पहले के मुकाबले प्रदूषण से थोड़ी राहत मिलती हुई नजर आ रही है. दिल्ली एनसीआर के अगर अन्य शहरों की बात करें तो फरीदाबाद में AQI 328, गुरुग्राम में 234, गाजियाबाद में 266, ग्रेटर नोएडा में 330, नोएडा में 320 दर्ज किया गया है.