नई दिल्ली:राजधानी में इस वक्त कड़ाके की ठंड पड़ रही है, तापमान लगातार नीचे लुढ़कता जा रहा है. सोमवार को न्यूनतम तापमान 6 डिग्री तो वहीं अधिकतम तापमान 1 डिग्री गिरकर 21 डिग्री तक पहुंचा. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में राजधानी में शीत लहर का प्रकोप देखने को मिल सकता है.
1 डिग्री नीचे आया अधिकतम तापमान, आने वाले दिनों में हो सकता है शीतलहर का कहर - दिल्ली का मौसम
दिल्ली में इस वक्त कड़ाके की ठंड पड़ रही है. सोमवार को न्यूनतम तापमान 6 डिग्री और अधिकतम तापमान 1 डिग्री गिरकर 21 डिग्री तक पहुंचा. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में शीत लहर का प्रकोप देखने को मिल सकता है.
![1 डिग्री नीचे आया अधिकतम तापमान, आने वाले दिनों में हो सकता है शीतलहर का कहर Cold wave may continue in Delhi in the coming days](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10038133-143-10038133-1609163019507.jpg)
पहाड़ी इलाकों में बारिश और बर्फबारी के चलते बढ़ेगी ठंड
मौसम विभाग के मुताबिक पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश और बर्फबारी के चलते मैदानी इलाकों में ठंडी हवाएं चल सकती हैं. जिसके चलते राजधानी में ठिठुरन और बड़ जाएगी और न्यूनतम तापमान 6 डिग्री के नीचे पहुंच सकता है. वहीं सोमवार को खिली धूप के चलते दिल्ली वासियों को दिन में ठंड से कुछ राहत मिली. लेकिन शाम होते-होते ठंड बढ़ गई, इसके साथ ही दोपहर में नीला आसमान देखने को मिला.
कल से बेहतर हुआ एयर क्वालिटी इंडेक्स
राजधानी में अगर प्रदूषण की बात करें तो कल से प्रदूषण में कुछ राहत जरूर नजर आई. जहां कल एयर क्वालिटी इंडेक्स 380 के पार बना हुआ था, वह आज लुढ़क कर 280 पहुंच गया. हालांकि अभी भी एयर क्वालिटी खराब श्रेणी में बनी हुई है, लेकिन कल के मुकाबले बेहतर है.