दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi Weather Forecast: दिल्ली में कोहरे के साथ बढ़ी ठंड, बदलेगी हवा की दिशा और सुबह छा सकती है धुंध - Delhi Weather forecast

मौसम विभाग ने दिल्ली-NCR के मौसम को लेकर बड़ा अपडेट जारी किया है. दिल्ली में ठंड की दस्तक बढ़ती जा रही है, आइए जानते हैं ताजा मौसम अपडेट. Delhi Weather forecast, Cold increased with fog in Delhi

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 30, 2023, 9:17 AM IST

नई दिल्ली:राष्ट्रीय राजधानी सहित पूरे देश में मौसम तेजी से करवट ले रहा है. दक्षिणी पूर्व व उत्तर-पूर्व दिशा से चली शुष्क हवा से तापमान में मामूली बढ़त दर्ज की गई. रविवार को तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक रहा. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि सोमवार से हवा की दिशा बदलकर उत्तरी-पूर्वी हो सकती है. इससे अधिकतम और न्यूनतम तापमान में मामूली गिरावट होने का अनुमान है. IMD के अनुसार दो नवंबर तक तापमान में ज्यादा सुधार की उम्मीद नहीं है.

मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार दिल्ली का अधिकतम तापमान 33.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से दो डिग्री अधिक है. इसकी बड़ी वजह हवाओं के रुख में बदलाव और दिन में खिली धूप रही. मौसम विभाग का कहना है कि सोमवार से हवा का रुख बदलकर पूर्वी व उत्तरी हो सकती है. इससे तापमान में मामूली गिरावट हो सकती है. हालांकि रविवार को न्यूनतम तापमान 16.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सुबह हल्की धुंध छा सकती है.

IMD का कहना है कि आज 30 अक्टूबर सोमवार को आसमान साफ रहेगा. सुबह के समय हल्की धुंध छाई रहेगी. अगर तापमान की बात करें तो अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. हवा में नमी का स्तर 31 से 94 प्रतिशत तक रहेगा. इस प्रकार मंगलवार 31 अक्टूबर को अधिकतम तापमान 32 और न्यूनतम 16 डिग्री तक रह सकता है. वहीं एक नवंबर से चार नवंबर तक भी मौसम लगभग इसी तरह का बना रहेगा. अधिक उतार चढ़ाव की संभावना नहीं है. एक से चार नवंबर तक अधिकतम तापमान 31 से 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 15 से 16 डिग्री के आसपास बना रह सकता है.

AQI Level in Delhi: दिल्ली में एक्यूआई बेहद खराब श्रेणी में बरकरार, जानें आपके इलाके का हाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details