दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi NCR Weather Update: दिल्ली एनसीआर में देर रात हुई बारिश के बाद बढ़ी ठंड, जानें आज कैसा रहेगा मौसम

दिल्ली एनसीआर में सोमवार देर रात बारिश के बाद मंगलावर सुबह को लोगों को सर्दी महसूस होने लगी है. दिल्ली के आसपास इलाकों में बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई. मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि दिल्ली में मंगलवार को न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 17, 2023, 7:43 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में सोमवार रात मौसम ने अचानक करवट बदली और तेज हवा के साथ जोरदार बारिश हुई. इसके बाद लोगों को ठंड का अहसास होने लगा. देर रात दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में तेज तो कहीं हल्की बारिश हुई. पश्चिमी दिल्ली के राजौरी गार्डन, उत्तम नगर, द्वारका सहित कई इलाकों में गरज के साथ बारिश हुई. नोएडा में भी बादल जमकर बरसे.

दिल्ली सहित देश के अधिकतर राज्यों में बारिश देखी गई. जिसके बाद मौसम पूरी तरह से बदल गया. देर रात करीब 40 से 50 किमी प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चली. सोमवार को अधिकतम तापमान 30.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, जो समान्य से चार डिग्री अधिक रहा. मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को भी आसमान में बादल छाए रहेंगे. बूंदाबांदी होने की संभावना है. इसके अलावा अधिकतम तापमान और न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है. न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.

दिल्ली में सोमवार को तेज हवाएं चलने के बाद प्रदूषण में भी कमी आई है. प्रदूषण स्तर खराब से मध्यम श्रेणी में पहुंच गया है. सोमवार को दिल्ली का हवा गुणवत्ता सूचकांक 195 दर्ज गया था. वहीं देर शाम दिल्ली का औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक 210 दर्ज किया गया, जो मध्यम श्रेणी में आता है. मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को भी वायु गुणवत्ता सूचकांक मध्यम श्रेणी में और बुधवार और गुरुवार को खराब श्रेणी में रहने की संभावना जताई गई है.

ये भी पढ़ें :Delhi Weather Update: दिल्ली-NCR में बदला मौसम का मिजाज, बूंदाबांदी शुरू, मिलेगी गर्मी से राहत

ABOUT THE AUTHOR

...view details