नई दिल्ली: देश के अधिकतर राज्यों में मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. पहाड़ी इलाकों में हुई बर्फबारी और बारिश के बाद मैदानी इलाकों में हुई बूंदाबांदी से ठंड बढ़ गई है. राजस्थान, हरियाणा, पंजाब जैसे कुछ राज्यों में बारिश के बाद दिल्ली एनसीआर में भी ठंडक बढ़ गई है. सोमवार देर रात दिल्ली एनसीआर में हुई बारिश के बाद तापमान में भी गिरावट देखी गई है. दिल्ली में मंगलवार को भी आसमान में बादल छाए रहे. हालांकि बूंदाबांदी नहीं हुई. मौसम विभाग ने बूंदाबांदी के आसार जताए थे.
सोमवार देर रात हुई बारिश के बाद दिल्ली की हवा साफ नजर आ रही है. दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स पहले से बेहतर हुआ है. मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को दिल्ली में आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की बूंदाबांदी के भी आसार जताए जा रहे हैं. वहीं, हवा में नमी का स्तर 75 प्रतिशत रहेगा. अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान जताया गया है.
दिल्ली एनसीआर में औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 200 के अंदर चला गया है. बुधवार सुबह 6:10 बजे तक एयर क्वालिटी इंडेक्स 200 से कम है. फरीदाबाद 129, गुरुग्राम 134, ग्रेटर नोएडा 143, हिसार 76, हापुड़ 54 रहा है. दिल्ली का औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक 150 है. दिल्ली के दूसरे इलाके जिनमें अलीपुर 76, शादीपुर 71, NSIT द्वारका 130, डीटीयू 93, आईटीओ 110, श्री फोर्ट 116, मंदिर मार्ग 101, आरके पुरम 171, पंजाबी बाग 105, लोधी रोड 97, नॉर्थ कैंपस 251, पूषा 104, IGI एयरपोर्ट 123, जेएलएन स्टेडियम 93, नेहरू नगर 143, द्वारका सेक्टर- 8 142, पटपड़गंज 123, डॉ करणी सिंह शूटिंग रेंज 92, सोनिया विहार 105, जहांगीरपुरी 148, रोहिणी 126, विवेक विहार 114, नजफगढ़ 119, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम 104, नरेला 98, वजीरपुर 146, बवाना 124, श्री अरविंदो मार्ग 92, मुंडका 144, दिलशाद गार्डन 88, बुराड़ी क्रॉसिंग 140, सबसे ज्यादा एयर क्वालिटी इंडेक्स मोती बाग में 254 रहा है.
ये भी पढ़ें :Delhi Weather: दिल्ली-एनसीआर में आज दिनभर आसमान में छाए रहेंगे बादल, IMD का अलर्ट