दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi Weather: दिल्ली में मई में ठंड ने तोड़ा 41 साल का रिकॉर्ड, विजिबिलिटी कम होने से रेंगते दिखे वाहन - India Meteorological Department

दिल्ली में बीते दिनों हुई झमाझम बरिश के कारण तापमान में काफी गिरावट देखने को मिल रही है. मई के महीने में अभी भी दिल्ली में गर्मी का असर कम देखा जा रहा है. इसी बीच दिल्ली के कई इलाकों को कोहरे ने अपने आगोश में ले लिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 5, 2023, 11:07 AM IST

दिल्ली में मई में ठंड ने 41 साल का रिकॉर्ड तोड़ा

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में मई के मौसम में कोहरा दिखाई दे रहा है. वहीं, इस महीने ठंड ने भी 41 साल के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. आईएमडी के अनुसार दिल्ली में गुरुवार को 122 साल में मई की तीसरी सबसे ठंडी सुबह रही. बारिश और बादलों की वजह से शुक्रवार सुबह जब लोग सोकर उठे, तो कई जगहों पर कोहरा देखने को मिला.

6 या 7 मई से बारिश का सिलसिला दोबारा शुरू:देश के कई राज्यों में पिछले कुछ दिनों से बारिश से मौसम खुशनुमा बना हुआ था. हालांकि बीते दिन नई दिल्ली समेत उत्तर भारत के राज्यों में धूप निकली, जिसके चलते थोड़ी गर्मी महसूस की गई है. मौसम विभाग की मानें तो, देश में एक बार फिर मौसम बदल सकता है. IMD के मुताबिक, उत्तर पश्चिम भारत के राज्यों में 6 या 7 मई से बारिश का सिलसिला दोबारा शुरू हो सकता है. दिल्ली-एनसीआर में कल मौसम खुला रहा, जिससे गर्मी भी महसूस की जा रही है.

मौसम विभाग की मानें तो आज यानी 5 मई को देश की राजधानी दिल्ली में न्यूनतम तापमान 19 डिग्री और अधिकतम तापमान 34 डिग्री दर्ज किया जा सकता है, जबकि आसमान में अधिकांश तौर पर बादल छाए रह सकते हैं. मौसम विभाग के मुताबिक, नई दिल्ली में 6 और 7 मई को बारिश देखने को मिल सकती है. मौसम विभाग के अनुसार बताया जा रहा है कि आज भी आसमान में बादल छाए रह सकते हैं.

ये भी पढ़ें:Lunar Eclipse : चंद्रग्रहण का एक महीने तक रहेगा प्रभाव,7 ग्रह प्रभावित होंगे इस चंद्रग्रहण में, इन उपायों से होगी तन-मन-धन की सुरक्षा

रोहिणी में दिखा धुंधः सुबह-सुबह दिल्ली के रोहिणी इलाके में धुंध की चादर देखने को मिली. साथ ही विजिबिलिटी कम होने की वजह से सड़क पर वाहनों की धीमी रफ्तार भी देखी गई. बता दें कि बीते दिनों दिल्ली के कई इलाकों में झमाझम बरसात हुई थी और कई इलाकों में बरसात के दौरान ओलावृष्टि भी हुई थी. इससे दिल्ली के तापमान में गिरावट आई थी. शायद इसी का परिणाम है कि कई इलाकों में कोहरे के कारण विजिबिलिटी पर भी असर पड़ा है.

ये भी पढ़ें:Buddha Purnima : जानें आज वैशाख पूर्णिमा के दिन स्नान-दान का महत्व, इन उपायों से मिलेगी सुख-शांति व पापों से मुक्ति

ABOUT THE AUTHOR

...view details