नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में मई के मौसम में कोहरा दिखाई दे रहा है. वहीं, इस महीने ठंड ने भी 41 साल के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. आईएमडी के अनुसार दिल्ली में गुरुवार को 122 साल में मई की तीसरी सबसे ठंडी सुबह रही. बारिश और बादलों की वजह से शुक्रवार सुबह जब लोग सोकर उठे, तो कई जगहों पर कोहरा देखने को मिला.
6 या 7 मई से बारिश का सिलसिला दोबारा शुरू:देश के कई राज्यों में पिछले कुछ दिनों से बारिश से मौसम खुशनुमा बना हुआ था. हालांकि बीते दिन नई दिल्ली समेत उत्तर भारत के राज्यों में धूप निकली, जिसके चलते थोड़ी गर्मी महसूस की गई है. मौसम विभाग की मानें तो, देश में एक बार फिर मौसम बदल सकता है. IMD के मुताबिक, उत्तर पश्चिम भारत के राज्यों में 6 या 7 मई से बारिश का सिलसिला दोबारा शुरू हो सकता है. दिल्ली-एनसीआर में कल मौसम खुला रहा, जिससे गर्मी भी महसूस की जा रही है.
मौसम विभाग की मानें तो आज यानी 5 मई को देश की राजधानी दिल्ली में न्यूनतम तापमान 19 डिग्री और अधिकतम तापमान 34 डिग्री दर्ज किया जा सकता है, जबकि आसमान में अधिकांश तौर पर बादल छाए रह सकते हैं. मौसम विभाग के मुताबिक, नई दिल्ली में 6 और 7 मई को बारिश देखने को मिल सकती है. मौसम विभाग के अनुसार बताया जा रहा है कि आज भी आसमान में बादल छाए रह सकते हैं.