नई दिल्ली : दिल्ली एनसीआर में सर्दी व कोहरे ने प्रदूषण के स्तर को खराब कर दिया है. दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स औसतन 400 के करीब पहुंच चुका है. लेकिन प्रदूषण की रोकथाम के लिए इस पैमाने पर ग्रेप के तहत पाबंदियों को लेकर अभी फैसला नहीं लिया गया है. कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट (CAQM) की आज मंगलवार को बैठक है. इसमें एक बार फिर प्रदूषण की स्थिति व पूर्वानुमान को देखकर फैसला लिया जा सकता है.
हालांकि इस बार ग्रेप में पूर्वानुमान के आधार पर जो विभिन्न चरणों को पहले लागू किया जा चुका था, उसमें कई खामियां भी निकल कर सामने आई थीं. इस वजह से कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट बैकफुट पर आ गया है. मैनेजमेंट का कहना है कि उसकी स्थिति पर नजर है मंगलवार को रिव्यू मीटिंग होने की संभावना है. हालांकि मौसम विभाग की मानें तो 22-23 दिसंबर को हवा चलेंगी, जिससे प्रदूषण के स्तर में सुधार हो सकता है.
मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक राजेंद्र कुमार जेनामणि के अनुसार, जमीनी सतह पर बादल बनने लगे तो उसे कोहरा कहा जाता है. कोहरा ऊंचाई और लंबाई दोनों तरफ से बनता है. यह हवा, नमी, तापमान आदि के अनुसार ही बनता है. कोहरे में जब प्रदूषण मिलते हैं तो स्मॉग बनती है और लंबे समय तक परेशान कर सकती है. हालांकि जिन जगहों पर नमी बहुत अधिक होती है वहां अधिक कोहरा छाता है. पूर्वानुमान के अनुसार 23 दिसंबर तक घना कोहरा दिल्ली एनसीआर में देखने को मिल सकता है. उसके बाद मौसम साफ हो जाएगा.
- दिल्ली - 410
- फरीदाबाद - 380
- गाज़ियाबाद - 370
- नोएडा - 390
- गुरुग्राम - 380