नई दिल्ली:मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट के अनुसार इस पूरे सप्ताह दिल्ली में बारिश होने की संभावना है. मई की शुरुआत में गर्मी की बजाए बारिश से ठंड का माहौल है. इससे दिल्ली में नारियल पानी के विक्रेताओं का कामकाज काफी गिर गया है. दिल्ली में ऐसे कई नारियल पानी विक्रेता हैं, जिन्होंने मंडी से माल मंगवाकर स्टॉक कर लिया है, लेकिन अब बिक्री में कमी आने के कारण उनको काफी दिक्कतों का सामना कारण पड़ रहा है.
नारियल पानी विक्रेता आजम खान ने बताया कि मौसम में हुए बदलाव के कारण नारियल पानी की बिक्री में काफी कमी आई है. आलम यह है कि एक हफ्ते पहले लाए गए माल में से बहुत काम बिक्री हुई है. उन्होंने बताया कि मंडी में एक नारियल होलसेल प्राइस में 45 रुपये का मिलता है. वहां से ठिये तक लाने का किराया मिलाकर नारियल का पीस 48 रुपये तक पड़ जाता है.
इसके बाद विक्रेता उसे 50 रुपये से बेचना शुरू करते हैं. कई पॉश कॉलोनियों के बाजारों में हरे नारियल का एक पीस 70 से 80 रुपये में मिल रहा है. आजम खान बीते 8 सालों से नारियल पानी बेचने का काम करते हैं. उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी के दौरान उन्होंने इसी जगह पर 100 रुपये तक का नारियल पानी बेचा है. हालांकि आज भी कई बड़ी कंपनियों द्वारा मुहैया कराए जाने वाला प्रीमियम क्वालिटी का नारियल 100 रुपये से ऊपर तक बेचे जा रहे हैं.