दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में सुहाना मौसम नारियल विक्रेताओं के लिए बना परेशानी का सबब, नहीं हो रही बिक्री - बारिश की वजह से नारियल पानी का व्यापार हुआ धीमा

दिल्ली में लोगों को मई के महीने में गर्मी से तो निजात मिल रही है, लेकिन बारिश की वजह से नारियल पानी का व्यापार धीमा हो गया है. जिससे नारियल पानी की बिक्री कम हो रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 2, 2023, 4:33 PM IST

सुहाना मौसम नारियल विक्रेताओं के लिए बना परेशानी का सबब

नई दिल्ली:मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट के अनुसार इस पूरे सप्ताह दिल्ली में बारिश होने की संभावना है. मई की शुरुआत में गर्मी की बजाए बारिश से ठंड का माहौल है. इससे दिल्ली में नारियल पानी के विक्रेताओं का कामकाज काफी गिर गया है. दिल्ली में ऐसे कई नारियल पानी विक्रेता हैं, जिन्होंने मंडी से माल मंगवाकर स्टॉक कर लिया है, लेकिन अब बिक्री में कमी आने के कारण उनको काफी दिक्कतों का सामना कारण पड़ रहा है.

नारियल पानी विक्रेता आजम खान ने बताया कि मौसम में हुए बदलाव के कारण नारियल पानी की बिक्री में काफी कमी आई है. आलम यह है कि एक हफ्ते पहले लाए गए माल में से बहुत काम बिक्री हुई है. उन्होंने बताया कि मंडी में एक नारियल होलसेल प्राइस में 45 रुपये का मिलता है. वहां से ठिये तक लाने का किराया मिलाकर नारियल का पीस 48 रुपये तक पड़ जाता है.

इसके बाद विक्रेता उसे 50 रुपये से बेचना शुरू करते हैं. कई पॉश कॉलोनियों के बाजारों में हरे नारियल का एक पीस 70 से 80 रुपये में मिल रहा है. आजम खान बीते 8 सालों से नारियल पानी बेचने का काम करते हैं. उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी के दौरान उन्होंने इसी जगह पर 100 रुपये तक का नारियल पानी बेचा है. हालांकि आज भी कई बड़ी कंपनियों द्वारा मुहैया कराए जाने वाला प्रीमियम क्वालिटी का नारियल 100 रुपये से ऊपर तक बेचे जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें:Budh Pradosh Vrat 2023: इस दिन है वैशाख माह का अंतिम प्रदोष व्रत? जानें पूजन विधि और शुभ मुहूर्त

आजादपुर मंडी में ग्रीन कोकोनट एसोसिएशन के प्रेजिडेंट आशीष खंडूजा ने बताया कि 10-15 दिनों में हरे नारियल के भाव में तेजी आई है, जो पीस मंडी में 38 रुपये में मिल रहा था, वो 42 से 45 रुपये का हो गया है. 1 रुपये प्रति पीस भाड़ा जुड़ जाता है. उन्होंने बताया कि एक पीस पर 5 से 7 रुपये बच रहे हैं. 50 से 100 पीस में 1-2 नारियल खराब भी निकल आते हैं, जिसमें पानी नहीं होता है. गौरतलब है कि बड़ी दुकानों पर काम करने वाले लोगों और घरों में बैठे लोगों के लिए यह बारिश का मौसम बहुत सुहाना हो सकता है, लेकिन रोज कमाने और खाने वाले मजदूरों के लिए यह मौसम परेशानी का सबब बन रहा है.

ये भी पढ़ें:Weather Forecast: दिल्ली समेत देशभर में अगले दो दिनों तक बारिश का अलर्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details