दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

कोचीन कस्टम की गिरफ्त में आया यात्री, साढ़े 86 लाख से ज्यादा का सोना बरामद - दिल्ली पुलिस

सोमवार को कोचीन कस्टम की प्रीवेंटिव टीम ने 24 कैरेट के 1 किलो 699 ग्राम सोने के साथ रियाद से आए एक यात्री को गिरफ्तार किया है. बरामद सोने की कीमत 86 लाख 69 हजार रुपये बताई जा रही है.

cochin custom arrested passenger with more than 86 lakh gold at airport
साढ़े 86 लाख से ज्यादा के सोने के साथ यात्री गिरफ्तार

By

Published : Aug 24, 2020, 12:07 PM IST

नई दिल्ली:कोचीन कस्टम की प्रीवेंटिव टीम ने रियाद से आए यात्री को एयरपोर्ट पर 24 कैरेट के 1 किलो 699 ग्राम सोने के साथ गिरफ्तार किया है. जिसकी कीमत 86 लाख 69 हजार रुपये बताई जा रही है. दिल्ली से कस्टम प्रवक्ता ने बताया कि कस्टम अधिकारियों को इस यात्री पर उस दौरान शक हुआ जब यह ग्रीन चैनल क्रॉस कर रहा था. शक होने के बाद अधिकारियों ने इसे रोक कर इसकी और इसके सामान की तलाशी ली.

साढ़े 86 लाख से ज्यादा के सोने के साथ यात्री गिरफ्तार

1 किलो 699 ग्राम था सोने का वजन


जिस दौरान उसके पास से मिली इमरजेंसी लाइट के बैटरी वाले हिस्से से सोने की कई प्लेटें बरामद हुई, जिनका वजन 1 किलो 699 ग्राम था. पूछताछ में वह इन सोने की प्लेटों के बारे में कोई जवाब नहीं दे पाया. कस्टम अधिकारियों ने कस्टम एक्ट के सेक्शन 110 के तहत बरामद होने को जब्त कर लिया, वहीं यात्री को सेक्शन 104 के तहत गिरफ्तार कर लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details