नई दिल्ली : दुनिया भर में भारत के नाम का डंका बजवाने वाली वेटलिफ्टर मीराबाई चानू और उनके कोच भारत लौट आए हैं. मीराबाई को जहां लोग भारत का गौरव मानकर उन्हें देश की शान बता रहे हैं, तो उनके कोच विजय शर्मा को भी उनकी जीत का श्रेय दे रहे हैं. कोच विजय शर्मा ने कहा है कि अब अगली बार गोल्ड मेडल की तैयारी चल रही है.
ईटीवी भारत से खास बातचीत में मीराबाई चानू के कोच और उत्तर रेलवे में तैनात ऑपरेटिंग विभाग के कर्मचारी विजय शर्मा मीराबाई की तारीफ करते नहीं थकते. वो कहते हैं कि मीरा उनके और सब खिलाड़ियों से अलग हैं. मीरा का आत्मविश्वास और अनुशासन उन्हें अलग बनाता है. विजय बताते हैं कि कैसे मीराबाई ने गोल्ड के लिए पूरी मेहनत की थी, लेकिन एक जगह चूकने के बावजूद वो देश के लिए रजत पदक जीतकर लाईं.