नई दिल्ली :शनिवार से दिल्ली में सीएनजी (कंप्रेस्ड नेचुरल गैस) के दाम बढ़ गए हैं. अब एक किलो सीएनजी गैस के लिए 95 पैसे अधिक चुकाने होंगे. दिल्ली में शनिवार सुबह से 79.56 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से सीएनजी मिलेगी.
शुक्रवार तक दिल्ली एनसीआर में सीएनजी 78.61 रुपये प्रति किलोग्राम पर बिक रही थी. सीएनजी की कीमतों में पिछला बदलाव 8 अक्टूबर को हुआ था. पिछली बार आठ अक्टूबर को दिल्ली में सीएनजी की कीमतों में 3 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी हुई थी. इससे सीएनजी की कीमत दिल्ली में 78.61 रुपये प्रति किलो हो गई थी. इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (आईजीएल) ने 8 अक्टूबर को 3 रुपये इससे पहले 21 मई को 2 रुपये, उससे से पहले 15 मई और बीते 14 अप्रैल को सीएनजी की दरों में बढ़ोतरी की थी. 14 अप्रैल को सीएनजी की कीमत में 2.5 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी हो गई थी. पिछले 15 मई को सीएनजी की कीमतों में भी 2 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी हो गई थी. वहीं, अप्रैल महीने में दिल्ली में 12 घंटे में दो बार सीएनजी महंगी हुई थी. 4 अप्रैल की सुबह सीएनजी के दामों में 2.5 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी दर्ज हुई. इससे पहले 3 अप्रैल की देर रात सीएनजी दाम 80 पैसे बढ़े थे.