दिल्ली:यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल और असदुद्दीन ओवैसी पर निशाना साधा है. योगी ने कहा कि अभी तो अरविंद केजरीवाल ने ही हनुमान चालीसा का पाठ पढ़ना शुरू किया है. आगे-आगे देखिए क्या होता है, ओवैसी भी हनुमान चालीसा का पाठ पढ़ते दिखाई देंगे.
केजरीवाल ने पढ़ी हनुमान चालीसा, अब ओवैसी भी पढ़ेंगे: सीएम योगी - delhi news
दिल्ली में सीएम योगी ने केजरीवाल और ओवैसी पर जमकर हमला बोला. सीएम योगी ने कहा कि केजरीवाल ने हनुमान चालीसा पढ़नी शुरू कर दी है, आगे ओवैसी भी पढ़ते दिखाई देंगे.
सीएम योगी का केजरीवाल पर निशाना
सीएम योगी मंगलवार को किराड़ी में जनसभा को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस समेत सभी विपक्षी पार्टियों पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जब बीजेपी देशहित में कोई बड़ा फैसला लेती है, तो विपक्षी पार्टियों को दर्द होता है.