नई दिल्ली/नोएडा : ग्रेटर नोएडा में गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी में मंगलवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) यूनेस्को इंडिया अफ्रीका हैकाथॉन (यूआईएएच) 2022 का शुभारंभ करेंगे. इस वैश्विक कार्यक्रम में भारत सहित अफ्रीका के 22 देश मिलकर लाइव थीम पर वैश्विक समस्याओं पर 36 घंटा तक बिना रुके मैराथन मंथन कर समाधान खोजेंगे. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के सहित केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी मौजूद रहेंगे. 25 नवंबर को कार्यक्रम के समापन में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के साथ योगी आदित्यनाथ शिरकत करेंगे.
गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. रविंदर सिन्हा और विदेश मंत्रालय के प्रतिनिधि डॉ. अभय जैन ने बताया कि कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए 22 अफ्रीकी देशों के 347 छात्र तीन दिन पूर्व ही गौतमबुद्ध नगर विश्वविद्यालय पहुंच चुके हैं. हैकाथॉन में शामिल होने के लिए कुल 371 अफ्रीकी देशों के छात्रों को कठिन चयन परीक्षा से गुजरना पड़ा है. लगभग 200 से अधिक भारतीय भी कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे, जिनका विभिन्न चरणों से कार्यक्रम के लिए चयन किया गया है. इन छात्रों को 100 टीमों में बांटा गया है. प्रत्येक टीम में चार अफ्रीकी और दो भारतीय छात्रों को शामिल किया गया है. प्रत्येक 35 क्षेत्रों में 20 समस्याओं का समाधान करने के लिए काम करेगी.
जीबीयू में आज हैकाथॉन का सीएम योगी आदित्यनाथ करेंगे शुभारंभ
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) मंगलवार को गौतमबुद्ध नगर विश्वविद्यालय (जीबीयू) में आयोजित होने वाले यूनेस्को इंडियन-अफ्रीकन हैकाथॉन (Hackathon) का शुभारंभ करेंगे. कार्यक्रम में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी शामिल होंगे.
ये भी पढ़ें :टिकट बेचने के आरोप में AAP विधायक गुलाब सिंह की उनकी ही पार्टी के कार्यकर्ताओं ने की जमकर पिटाई, Video Viral
हैकाथॉन में यह देश होंगे शामिल
ग्रेटर नोएडा की गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में भारत सहित 21 अफ्रीकी देश शामिल हो रहे हैं. इन अफ्रीकी देशों में बोत्सवाना, कैमरून, इस्वातिनी, इथियोपिया, इक्वेटोरियल गिनी, गांबिया, मलावी, माली, मॉरीशस, मोरक्को, मोजांबिक, नामीबिया, नाइजर, सिएरा लियोन, तंजानिया, टोंगो, युगांडा और जिंबाब्वे सहित अन्य देश शामिल होंगे.
ये भी पढ़ें :जीबीयू में हैकाथॉन की तैयारियों का सीईओ ने लिया जायजा, पीएम मोदी होंगे शामिल