नई दिल्ली:दिल्ली केउपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बीच वार- पलटवार का दौर जारी है. अब केजरीवाल ने उपराज्यपाल के पत्र का जवाब देते हुए कहा कि LG साहिब आज सुबह आपका पत्र मिला. उन्हें मेरा जवाब. सर, हमें अपना काम करने दीजिए, आप दिल्ली की क़ानून व्यवस्था ठीक कीजिए ताकि कंझावला जैसा दूसरा केस फिर ना हो. दरअसल दिल्ली के उपराज्यपाल ने मुख्यमंत्री को उनके हालिया टिप्पणी 'एलजी कौन है?' के संबंध में आज पत्र लिखा. केजरीवाल ने ये आपत्तिजनक टिप्पणी फिनलैंड में शिक्षकों के प्रशिक्षण पर विधानसभा में की थी. केजरीवाल द्वारा लगाए गए आरोपों पर एलजी सक्सेना ने कड़ा एतराज जताते हुए चार पन्ने का पत्र लिखा था.
उपराज्यपाल ने अपने पत्र में लिखा है कि मुख्यमंत्री को अपने संवैधानिक अधिकारों के बारे में जानकारी है. मीडिया रिपोर्ट्स के माध्यम से मेरे संज्ञान में आया है कि बीते कुछ दिनों में आपने विधानसभा के अंदर और बाहर कई आपत्तिजनक बातें कहीं हैं. जैसे कि 'एलजी कौन हैं' और 'कहां से आए हैं', ऐसे प्रश्नों का उत्तर आपको दिया जा सकता है. लेकिन मैं इसका कोई जवाब नहीं दूंगा क्योंकि यह बातचीत बहुत निचले स्तर की होगी. विधानसभा में इस प्रकार की टिप्पणी देना उचित नहीं है. एलजी ने कहा पिछले सप्ताह शुक्रवार को अपने साथ मुख्यमंत्री की हुई मीटिंग की बातों को जिस तरह विधानसभा में मुख्यमंत्री ने रखा वो बिलकुल गलत है.उन्होंने कहा हमने मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री को मिलने का समय दिया था. वह आते तो प्रेम से चाय- नाश्ता भी करवाते. हालांकि मुख्यमंत्री द्वारा मीडिया में बयान दिया गया कि उपराज्यपाल मिलना नहीं चाहते हैं. जबकि इतने कम समय में सड़क मार्ग करते हुए आए 70-80 लोगों के लिए व्यवस्था कर पाना संभव नहीं था.
ये भी पढ़े:गणतंत्र दिवस से पहले दिल्ली की दीवारों पर खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, पुलिस ने मिटाया