दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

सीएम शुरू से करते रहे हैं व्यापारी वर्ग की उपेक्षा, दिल्ली के व्यापारी देंगे वोट से जवाब : कैट - businessmen of Delhi

दिल्ली के भगीरथ पैलेस मार्केट में लगी आग के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल या उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का वहां का दौरा नहीं करने से व्यापारी वर्ग नाराज है. कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने कहा है कि सीएम शुरू से व्यापारी वर्ग की उपेक्षा करते रहे हैं. इसका जवाब दिल्ली के व्यापारी (businessmen of Delhi) वोट से देंगे.

भगीरथ पैलेस में लगी भीषण आग
भगीरथ पैलेस में लगी भीषण आग

By

Published : Nov 27, 2022, 10:49 AM IST

नई दिल्ली : व्यापारी संगठन कैट की ओर से दो दिन पहले भगीरथ पैलेस में लगी भीषण आग और उससे हुए नुकसान को लेकर दुख प्रकट किया गया है. पूरे मामले पर कैट के राष्ट्रीय महामंत्री और व्यापारी नेता प्रवीन खंडेलवाल ने दुख प्रकट करते हुए कहा कि घटना के 40 घंटे बीत जाने के बाद भी मुख्यमंत्री के स्तर से व्यापारी वर्ग का संज्ञान न लिया जाना और घटनास्थल का निरीक्षण न करना बेहद हैरान कर देने वाला है. दिल्ली का व्यापारी वर्ग लगातार मुख्यमंत्री की उपेक्षा (CM neglecting business class) का शिकार रहा है. उन्होंने प्रेस रिलीज़ जारी कर ये बात कहते हुए घोषणा की कि आगामी 4 दिसंबर को एमसीडी चुनाव में वोट कर व्यापारी वर्ग अरविंद केजरीवाल को जवाब (answer by voting) देगा.

केजरीवाल या सिसोदिया किसी ने नहीं किया दौरा :राजधानी दिल्ली के अंदर स्थित देश की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक मार्केट भागीरथ पैलेस में बीते दिनों आग लगने के कारण न सिर्फ बड़ा नुकसान हुआ है बल्कि 200 से ज्यादा दुकानें पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है. इस बीच दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना भी शनिवार को भगीरथ पैलेस गए थे. जहां उन्होंने मौके पर जाकर हालात का जायजा लिया. इस सब के बीच शनिवार को देश के सबसे बड़े व्यापारी संगठनों में से एक कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के भागीरथ प्लेस में आग लगने की घटना के 40 घंटे बाद भी दौरा नहीं करने पर कड़ी आलोचना की. खंडेलवाल ने केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी से इस मामले में तत्काल हस्तक्षेप का आग्रह किया जिस पर उन्होंने केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला एवं अन्य अधिकारियों से बात कर निर्देश दिए. दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने आग प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया और कुछ तत्काल कदम उठाए हैं, जो काफी सराहनीय है.

ये भी पढ़ें :-MCD Election: तीनों बड़ी पार्टियों के घोषणा पत्र में नहीं है MCD को आर्थिक संकट से उबारने का प्लान

मुख्यमंत्री खुशी से लगे हैं चुनाव प्रचार में : प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के व्यापारियों के साथ हमेशा सौतेला व्यवहार किया है. एक ओर दुर्भाग्यपूर्ण घटना में जहां आग से 250 से अधिक दुकाने जल गई हैं, जिसके परिणामस्वरूप 500-600 करोड़ से अधिक का नुकसान हुआ है, उस पर कदम उठाने के बजाय मुख्यमंत्री दिल्ली और गुजरात में चुनाव प्रचार में खुशी से लगे हुए हैं. व्यापारी दुखी हैं, आग से प्रभावित व्यापारियों का व्यापार पूरी तरह से खत्म हो गया है. प्रवीन खंडेलवाल ने कहा कि दिल्ली चुनाव बहुत दूर नहीं, बस कुछ दिन दूर है. दिल्ली के व्यापारी उन्हें मुंहतोड़ जवाब देंगे. वह व्यापारियों के मुद्दों को उठाने या हल करने में हमेशा पूरी तरह से विफल रहे हैं. सब कुछ व्यापारियों को याद है.

ये भी पढ़ें :-दिल्ली नगर निगम के काम का विज्ञापन के जरिए श्रेय लूटा केजरीवाल ने : गौतम गंभीर

ABOUT THE AUTHOR

...view details