नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में ऑक्सीजन संकट को लेकर सामने आई रिपोर्ट पर विवाद बढ़ता जा रहा है. इस पूरे घमासान के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का बयान अब ट्वीटर के माध्यम से सामने आया है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि
"ऑक्सीजन पर आपका झगड़ा खतम हो गया हो तो थोड़ा काम कर लें? आइए मिलकर ऐसी व्यवस्था बनाते हैं कि तीसरी वेव में किसी को ऑक्सीजन की कमी न हो. दूसरी लहर में लोगों को ऑक्सिजन की भीषण कमी हुई. अब तीसरी लहर में ऐसा ना हो. आपस में लड़ेंगे तो करोना जीत जाएगा. मिलकर लड़ेंगे तो देश जीतेगा"
केजरीवाल ने शुक्रवार को भी किया था ट्वीट
इससे पहले शुक्रवार को सीएम केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि, मेरा गुनाह है कि मैं अपने 2 करोड़ लोगों की सांसों के लिए लड़ा जब आप चुनावी रैली कर रहे थे. मैं रात भर जग कर Oxygen का इंतजाम कर रहा था. लोगों को ऑक्सीजन दिलाने के लिए मैं लड़ा, गिड़गिड़ाया. लोगों ने ऑक्सीजन की कमी से अपनों को खोया है. उन्हें झूठा मत कहिए, उन्हें बहुत बुरा लग रहा है.
वहीं इस मामले पर आप प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने ईटीवी भारत को बताया था कि हमने कमेटी के मेंबर से बात की है. उनका कहना है कि ऐसी कोई रिपोर्ट बनी ही नहीं है. जो रिपोर्ट भाजपा के नेता दिखा रहे हैं वह रिपोर्ट उन्होंने खुद बीजेपी के हेड क्वार्टर में बैठकर बनाई है. मैं भाजपा के नेताओं को चुनौती देता हूं कि अगर कोई ऐसी रिपोर्ट है तो वह उसे दिखाएं जिसमें कमेटी के मेंबर के हस्ताक्षर हों.
क्या है मामला?
सुप्रीम कोर्ट (Supreme court) द्वारा गठित ऑक्सीजन कमेटी की रिपोर्ट (Oxygen committee report) को लेकर दिल्ली में राजनीतिक बवाल मचा हुआ है. तमाम विपक्षी दल दिल्ली सरकार (Delhi government) की ऑक्सीजन मैनेजमेंट(Oxygen Management) पर सवाल उठा रहे हैं.