दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

सीएम केजरीवाल ने पीएम को लिखी चिट्ठी, ऑक्सीजन सप्लाई और बेड्स की मांग - सीएम केजरीवाल बेड्स की मांग

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखा है. इस पत्र के माध्यम से सीएम केजरीवाल ने प्रधानमंत्री से ऑक्सीजन सप्लाई बढ़ाने और केंद्र के अस्पतालों में कोरोना के लिए 7000 बेड्स रिजर्व करने की मांग की है.

CM Kejriwal wrote a letter to the PM regarding the Corona situation in delhi
सीएम केजरीवाल ने पीएम को लिखी चिट्ठी

By

Published : Apr 18, 2021, 2:31 PM IST

नई दिल्ली:प्रधानमंत्री को लिखे अपने पत्र में अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में कोरोना की गम्भीर होती स्थिति का जिक्र किया है. केजरीवाल ने लिखा है कि ऑक्सीजन की भारी कमी है. लगभग सभी ICU बेड्स भर गए हैं. अपने स्तर पर हम सभी प्रयास कर रहे हैं, आपकी मदद की जरूरत है.

सीएम केजरीवाल ने पीएम को लिखी चिट्ठी
7 हजार बेड्स की मांग
अरविंद केजरीवाल ने लिखा है कि दिल्ली में केंद्र सरकार के अस्पतालों में लगभग 10 हजार बेड्स हैं. इनमें से 1800 ही अभी कोरोना के लिए रिजर्व किए गए हैं. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए आपसे विनती है कि कम से कम 7 हजार बेड कोरोना के लिए रिजर्व किए जाएं.
तुरन्त मुहैया हो ऑक्सीजन
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में यह भी कहा है कि दिल्ली में ऑक्सीजन की भी भारी कमी हो रही है. हमें ऑक्सीजन भी तुरंत मुहैया कराई जाए. उन्होंने लिखा है कि इसकी जानकारी मैंने कल डॉ. हर्षवर्धन और आज सुबह अमित शाह को दे दी है. दिल्ली में DRDO की तरफ से बनाए जा रहे 500 ICU बेड वाले कोविड केयर सेंटर को लेकर मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री का शुक्रिया अदा किया है.


अभी तक मिला है सहयोग
साथ ही सीएम ने यह भी कहा है कि इसे हजार बेड का कर दिया जाए तो बड़ी मेहरबानी होगी. अरविंद केजरीवाल ने लिखा है इस महामारी में अभी तक हमें केंद्र से सहयोग मिला है, उम्मीद करते हैं आगे उपर्युक्त विषय पर आप हमारी सहायता करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details