नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में वैक्सीन की किल्लत बरकरार है. को-वैक्सीन की सिर्फ एक दिन की डोज बची है, वहीं कोविशील्ड की अगले तीन-चार दिन की डोज ही बाकी है. यह किल्लत देश के कई अन्य राज्यों में भी है. इसे देखते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री मोदी को चिट्ठी लिखकर वैक्सीन का उत्पादन बढ़ाने के लिए कुछ सुझाव दिए हैं.
पढ़ें- सीएम केजरीवाल का केंद्र को सुझाव: वैक्सीन बनाने वाली सभी कम्पनियों को दें फॉर्मूला
युद्ध स्तर पर वैक्सीनेशन की जरूरत
इस चिट्ठी में अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि केवल दो कम्पनियों के उत्पादन से पूरे देश को वैक्सीन देना संभव नहीं है. इसलिए वैक्सीन का फॉर्मूला अन्य कम्पनियों से भी साझा किया जाए और वैक्सीन बनाने में सक्षम भारत की अन्य कई कंपनियों को भी वैक्सीन बनाने की इजाज़त दी जाए. मुख्यमंत्री ने कहा है कि वर्तमान समय में युद्ध स्तर पर वैक्सीन का उत्पादन करने की जरूरत है.
मुख्यमंत्री ने की थी प्रेस कॉन्फ्रेंस
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा है कि हर भारतीय को अगले कुछ महीनों में वैक्सीन लगाने की योजना बनाई जाए. अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि इस मामले में हम देशहित में हम हर भूमिका निभाने को तैयार हैं. आपको बता दें कि इसी मुद्दे पर अरविंद केजरीवाल ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी.
उन्होंने कहा था कि देश में वैक्सीन की बड़ी कमी है और अभी की रफ्तार से वैक्सीनेशन जारी रहा, तो देशभर को वैक्सीन लगाने में दो साल से ज्यादा लग जाएंगे.