नई दिल्ली: भाजपा दिल्ली प्रदेश की अगुवाई में सीएम आवास के बाहर धरना प्रदर्शन किया गया. बीजेपी सीएम केजरीवाल से 45 करोड़ के रेनोवेशन को लेकर जवाब मांग रही है. साथ ही घर दिखाओ की भी मांग कर रही है. यह मांग तब से और तेज हो गई जब से एलजी ने अपना घर मीडिया को दिखाने के लिए हामी भर दी है.
दरअसल, सीएम केजरीवाल पर उनके आवास पर 45 करोड़ के रेनोवेशन को लेकर भाजपा ने कई सवाल उठाए थे. इस पर आप सांसद राघव चड्ढा ने कहा था कि एलजी के घर पर भी 15 करोड़ का काम हुआ, इस पर भाजपा क्यों चुप है?. इसी पर मीडिया से बात करते हुए एलजी विनय कुमार सक्सेना ने कहा था कि वह आकर मेरा घर देख सकते हैं. इधर, सोमवार को राघव चड्डा ने प्रेस वार्ता की. इस दौरान उनसे पूछा गया कि एलजी ने आम आदमी पार्टी के आरोपों पर अपना घर दिखाने के लिए तैयार हैं. क्या सीएम केजरीवाल अपना आवास दिखाएंगे?. हालांकि इस सवाल का जवाब राघव चड्डा ने नहीं दिया.
इस देश में लागू हैं दो कानून:राघव ने प्रेस वार्ता में जंतर मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों का मुद्दा भी उठाया. उन्होंने कहा कि एक तरफ आप नेताओं के खिलाफ बिना किसी मामले के एफआईआर दर्ज होती है. दूसरी तरफ देश के पहलवानों को बीजेपी सांसद के खिलाफ मामला दर्ज के लिए धरना देना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि पीएम के आवास के लिए , उनके कार्यक्रम के लिए करोड़ों रुपए खर्च होते हैं उसे लेकर भी बात होनी चाहिए. केजरीवाल दिल्ली के जनता के बेटे हैं. आने वाले समय में जनता बीजेपी को इसका जवाब देगी.