नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल केंद्र सरकार के अध्यादेश के खिलाफ समर्थन मांगने के लिए 1 जून को तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन और 2 जून को झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात करेंगे. बता दें कि सीएम इस मुद्दे पर ममता बनर्जी, उद्धव ठाकरे, शरद पवार और सीताराम येचुरी से समर्थन मांग चुके हैं.
सीएम केजरीवाल ने किया ट्वीटःसीएम केजरीवाल ने इसको लेकर दो ट्वीट किए. उन्होंने पहले ट्वीट में कहा कि चेन्नई में कल तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन से मुलाकात करूंगा और दिल्ली सरकार के खिलाफ अलोकतांत्रिक केंद्र सरकार के खिलाफ समर्थन मांगूंगा. वहीं उन्होंने अपने दूसरे ट्वीट में कहा कि 2 जून को झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से रांची में मुलाकात करूंगा. दिल्ली की जनता के खिलाफ मोदी सरकार द्वारा पारित अध्यादेश के खिलाफ उनका समर्थन मांगूंगा.
इन सीएम से मुलाकात कर चुके हैं केजरीवाल
दिल्ली में ट्रांसफर पोस्टिंग पर लाए गए केंद्र सरकार के अध्यादेश के खिलाफ सीएम केजरीवाल बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से मुलाकात कर चुके हैं. सीएम नीतीश दिल्ली आकर केजरीवाल से मिले थे. उन्होंने सीएम को समर्थन देने का ऐलान किया था. वहीं, इसके बाद सीएम ने बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात का समर्थन मांगा था. इस कड़ी में सीएम केजरीवाल ने मुंबई जाकर उद्धव ठाकरे, शरद पवार से मुलाकात की. इसके बाद केजरीवाल सीताराम येचुरी से मुलाकात कर चुके हैं.