नई दिल्ली:दिल्ली के सरकारी स्कूल के छात्रों के लिए अच्छी खबर है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 19 फरवरी को दिल्ली के विभिन्न स्कूलों में बन रहे 12 हजार से अधिक क्लासरूम का उद्घाटन करेंगे. इन क्लास रूम का निर्माण कार्य वर्ष 2019 में शुरू हुआ था. इसके अलावा आगामी शैक्षणिक सत्र 2022-23 से दिल्ली मॉडल वर्चुअल स्कूल, आर्म्ड फोर्सेज प्रीपेटरी के साथ 10 नए स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस भी मिलने जा रहे हैं.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 19 फरवरी को दिल्ली शिक्षा निदेशालय के अंतर्गत आने वाले 240 स्कूलों में बन रहे 12 हजार 430 क्लास रूम का उद्घाटन करेंगे. यह उद्घाटन समारोह रजोकरी में स्थित सर्वोदय कन्या विद्यालय में आयोजित किया जाएगा. कार्यक्रम का दिल्ली के सभी स्कूलों में दिल्ली शिक्षा निदेशालय की वेबसाइट के माध्यम से देखा जा सकता है.