नई दिल्ली: कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए देशभर में लॉकडाउन को लेकर केंद्र सरकार जो भी फैसला ले रही है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वो उसके साथ हैं. पिछले सप्ताह मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि लॉकडाउन के दौरान कौन सी दुकान खोली जाए, कौन सी नहीं, इस बार दिल्ली सरकार एक सप्ताह विचार करेगी अंतिम निर्णय 27 अप्रैल को सरकार लगी. लेकिन रविवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर साफ कर दिया कि वो केंद्र सरकार के फैसले के साथ हैं.
- मार्केट और मॉल रहेंगे बंद
- हॉटस्पॉट जोन में सब रहेगा बंद
- प्लाज्मा थेरेपी के लिए आगे आएं लोग- सीएम केजरीवाल
सीएम ने दी लॉकडाउन नियमों में बदलाव की जानकारी
दुकानें खोलने को लेकर केंद्र के साथ दिल्ली सरकार
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि परसों रात में केंद्र सरकार ने कुछ जरूरी दुकानें को खोलने का फैसला लिया है. जो जरूरी सेवाओं की दुकानें थी जैसे दवाइयों की दुकानें थी, किराने की दुकान, फल-सब्जी की दुकान वो सब तो खुली ही रहेंगी. लेकिन रिहायशी इलाकों में जो अलग-अलग जगहों पर कपड़ों की दुकान, हार्डवेयर की दुकान, इलेक्ट्रिकल शॉप आदि हैं, जिन्हें केंद्र सरकार ने खोलने की इजाजत दी है, दिल्ली में भी सोमवार से ये दुकान खुल जाएंगी.
यहां नहीं खुलेंगी दुकानें
इसके अलावा ना तो कोई मार्केट खुलेगा ना ही कोई मॉल खुलने जा रहा है. गली मोहल्ले में जो स्टैंडएलोन दुकानें हैं, उनको खोलने की इजाजत केंद्र सरकार ने दी है. दिल्ली में भी यही दुकानें खुलेगी. वायरस के संक्रमण को देख जिन इलाकों को हॉटस्पॉट बनाया गया है. वहां पर कुछ भी नहीं खुलेगा. वहां सख्ती जारी रहेगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि 3 मई तक दिल्ली सरकार कुछ और खोलने की इजाजत नहीं देंगी. अभी बहुत कठिन समय है. 3 मई तक प्रधानमंत्री में पूरे देश में लॉकडाउन का ऐलान किया है. 3 मई के बाद केंद्र सरकार के साथ बातचीत के बाद ही आगे का रास्ता किया जाएगा.
प्लाज्मा डोनेशन के लिए लोगों से आगे आने की अपील
साथ ही मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार ने कोरोना मरीजों के उपचार के लिए जो प्लाज्मा थेरेपी की इजाजत दी है. उसके नतीजे अच्छे आ रहे हैं. वो खुद एक-एक मरीज पर नजर रख रहे हैं. सीएम केजरीवाल ने बताया कि एक मरीज की हालत बहुत ज्यादा खराब है, उसको शनिवार को ठीक हुए मरीज का प्लाज्मा दिया गया. उसकी तबीयत में सुधार आया है और इस सुधार को देखकर डॉक्टरों का और उनका भी उत्साह बढ़ा है.
प्लाज्मा थेरेपी में सहयोग की अपील कोरोना से जंग में साथ देने की अपील
सीएम का कहना है कि वो उम्मीद करते हैं कि प्लाज्मा थेरेपी इस बीमारी के इलाज में कारगर साबित हो. उन्होंने लोगों से अपील की कि वो एक दूसरे की जान बचाने के लिए आगे आए. इसमें धर्म आड़े नहीं आना चाहिए. मुसलमान का प्लाज्मा हिंदू के काम आएगा हिंदू का प्लाज्मा मुसलमान के काम आएगा. भगवान ने तो इंसान बनाने में कोई फर्क नहीं किया, तो हम लोग ये सोचकर पीछे ना हटे कि पता नहीं हमारा प्लाज्मा किसे दिया जाएगा. हमें ये सबक लेना चाहिए कि अगर मन में किसी दूसरे धर्म के प्रति व्यक्ति के प्रति दुर्भावना आए, तो सोच लीजिएगा कि हो सकता है कि उसका प्लाज्मा कल को आप के काम आए और आपकी जिंदगी बच जाए.
बता दें कि केंद्र सरकार ने लॉकडाउन के दौरान शुक्रवार मध्य रात्रि को एक आदेश जारी किया. जिसमें रिहायशी इलाकों में कुछ दुकानें खोलने की रियायत दी गई है. इस आदेश पर ही आज उपराज्यपाल अंतिम फैसला आज लेंगे और कल से दिल्ली में भी ऐसे इलाकों में कुछ दुकानें खोली जाएंगी.