नई दिल्ली: 1 मई से देशभर में 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को वैक्सीन दी जाने वाली है. दिल्ली सरकार भी इसे लेकर अपनी तैयारियां कर रही है. इन्हीं तैयारियों के मद्देनजर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज शाम 4 बजे एक महत्वपूर्ण बैठक करने वाले हैं. इस बैठक में स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन और स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहेंगे. 1 मई से होने वाले वैक्सीनेशन की तैयारी को लेकर सवाल पूछने पर स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने आज कहा कि वैक्सीन कंपनियों से अभी तक डिलीवरी का शेड्यूल प्राप्त नहीं हुआ है, वैक्सीन अभी तक नहीं मिल सकी है.
वैक्सीनेशन को लेकर आज शाम 4 बजे सीएम केजरीवाल करेंगे बैठक - सीएम वैक्सीनेशन जायजा
सीएम केजरीवाल
12:04 April 29
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज शाम 4 बजे वैक्सीनेशन को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक करने वाले हैं. इसमें स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन भी मौजूद रहेंगे.
Last Updated : Apr 29, 2021, 12:47 PM IST