नई दिल्ली:18 जनवरी से दिल्ली में 10वीं और 12वीं की क्लासेज शुरू चुकी हैं, वहीं 5 फरवरी से 9वीं और 11वीं की क्लासेज भी शुरू हो रही हैं. आगामी परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए दिल्ली सरकार ने क्लासेज शुरू करने का फैसला किया था. लेकिन चूंकि कोरोना संक्रमण अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है, ऐसे में एहतियात के तमाम इंतजाम जरूरी हैं.
ताकि दूर रहे कोरोना
इन्हीं सब पर चर्चा के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों के प्रिंसिपल्स के साथ मीटिंग करने वाले हैं. यह मीटिंग वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी.
कोरोना काल में क्लासेज के संचालन से लेकर आगामी परीक्षाओं के मद्देनजर तैयारियों तक पर इस मीटिंग में चर्चा हो सकती है. यूं तो स्कूलों के लिए कोरोना सम्बंधि गाइडलाइन का पालन अनिवार्य है, लेकिन इसमें कोई चूक न हो इसका ध्यान रखना होगा.