दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों के प्रिंसिपल्स के साथ मीटिंग करेंगे सीएम केजरीवाल - दिल्ली सीएम केजरीवाल प्रिंसिपल्स के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल प्राइवेट स्कूलों के प्रिंसिपल्स के साथ आज मीटिंग करने वाले हैं. कोरोना काल में क्लासेज शुरू करने की व्यवस्था के मद्देनजर यह मीटिंग महत्वपूर्ण है.

CM Kejriwal of Delhi will hold a meeting with principals of private schools
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

By

Published : Feb 2, 2021, 10:43 AM IST

नई दिल्ली:18 जनवरी से दिल्ली में 10वीं और 12वीं की क्लासेज शुरू चुकी हैं, वहीं 5 फरवरी से 9वीं और 11वीं की क्लासेज भी शुरू हो रही हैं. आगामी परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए दिल्ली सरकार ने क्लासेज शुरू करने का फैसला किया था. लेकिन चूंकि कोरोना संक्रमण अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है, ऐसे में एहतियात के तमाम इंतजाम जरूरी हैं.

ताकि दूर रहे कोरोना

इन्हीं सब पर चर्चा के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों के प्रिंसिपल्स के साथ मीटिंग करने वाले हैं. यह मीटिंग वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी.

कोरोना काल में क्लासेज के संचालन से लेकर आगामी परीक्षाओं के मद्देनजर तैयारियों तक पर इस मीटिंग में चर्चा हो सकती है. यूं तो स्कूलों के लिए कोरोना सम्बंधि गाइडलाइन का पालन अनिवार्य है, लेकिन इसमें कोई चूक न हो इसका ध्यान रखना होगा.

परीक्षाओं को लेकर सुझाव

विभिन्न राज्यों में कोरोना काल में स्कूल खुलने के बाद बच्चों और शिक्षकों में कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं. दो दिन पहले ही हिमाचल की मंडी में स्कूल खुलने के बाद बड़ी संख्या में छात्र व शिक्षकों में कोरोना संक्रमण मिला था.

ये भी पढ़ें:-दिल्ली स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट ने पिछले 5 दिनों में 320 लोगों को लगाया टीका

दिल्ली में किस तरह से इससे बचा जा सके, इसे लेकर मुख्यमंत्री प्रिंसिपल्स को निर्देश दे सकते हैं. साथ ही आगामी दिनों में होने वाली परीक्षा किस तरह से आयोजित हो, इसे लेकर भी मुख्यमंत्री प्रिंसिप्लस से सुझाव ले सकते हैं.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details