दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi Budget 2023: दिल्ली विधानसभा को सीएम केजरीवाल करेंगे संबोधित, अविश्वास प्रस्ताव पर हो सकता है हंगामा

दिल्ली विधानसभा में बुधवार को बजट सत्र की कार्यवाही जारी रहेगी. इस दौरान सदन में हंगामा होने के आसार हैं. ऐसा इसलिए है, क्योंकि बीजेपी द्वारा केजरीवाल सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया जाएगा.

CM Kejriwal will address Delhi Assembly
CM Kejriwal will address Delhi Assembly

By

Published : Mar 29, 2023, 10:38 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा में बजट सत्र को लेकर सदन की कार्यवाही बुधवार सुबह 11 बजे से शुरू होगी. इसी दौरान सदन में हंगामा होने के आसार हैं. दरअसल विपक्ष के विधायकों, यानी भाजपा की ओर से केजरीवाल सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया जाएगा. इस संबंध में मंगलवार को दिल्ली विधानसभा नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल को अविश्वास प्रस्ताव के संबंध में नोटिस दिया.

गोयल ने इस नोटिस पर बुधवार का दिन निर्धारित किया है. वहीं भाजपा के अविश्वास प्रस्ताव को लेकर हंगामा होना तय बताया जा रहा है. इस संबंध में दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सदन को दोपहर एक बजे संबोधित करेंगे. कहा जा रहा है कि सीएम केजरीवाल इस दौरान भाजपा की मोदी सरकार पर हमलावर रहेंगे. जानकारी के लिए बता दें कि विधानसभा में भाजपा की कुल 8 सीटें हैं और आम आदमी पार्टी के 62 विधायक हैं.

शुरू में उठा था अविश्वास प्रस्ताव का मुद्दा:दिल्ली विधानसभा के बजट सत्र के शुरुआत में ही भाजपा विधायक और विधानसभा प्रतिपक्ष नेता रामवीर सिंह बिधूड़ी ने अविश्वास प्रस्ताव लाने को लेकर कहा था, लेकिन विधानसभा अध्यक्ष ने इस प्रस्ताव के संबंध में सत्र के आखिरी दिनों में चर्चा को लेकर टाइमलाइन दी थी. उस दौरान आप के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने भाजपा के अविश्वास प्रस्ताव पर कहा था कि, जिनकी विधानसभा में महज 8 सीटें हैं. वह दिल्ली सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की बात करते हैं. उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाया था कि आप विधायकों को धमकाया जा रहा है और भाजपा ज्वाइन करने के लिए दबाव बनाया जा रहा है. इस मुद्दे को सीएम केजरीवाल भी सदन में उठा चुके हैं.

दिखाया जा रहा है सीबीआई ईडी का डर:दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी के अविश्वास प्रस्ताव नोटिस पर आम आदमी पार्टी ने कहा था कि, इस प्रस्ताव पर उनके पक्ष में वोटिंग के लिए हमारे विधायकों को डराया जा रहा है. आप विधायकों को सीबीआई और ईडी द्वारा जेल में डालने की बात कही जा रही है. आम आदमी पार्टी का भाजपा पर आरोप है कि, विधायकों को इस तरह धमकाया जा रहा है कि वह भाजपा ज्वाइन नहीं करते हैं तो जैसे दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को जेल भिजवा दिया, वैसे ही उनका भी बुरा हाल किया जाएगा.

यह भी पढ़ें-दिल्ली बीजेपी ने प्रेस कांफ्रेंस कर आप पर साधा निशाना, व्यापारियों के मुद्दे पर घेरा

ABOUT THE AUTHOR

...view details