दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

जन्माष्टमी के मौके पर इस्कॉन मंदिर पहुंचे सीएम केजरीवाल ने किया दर्शन-पूजन - ETBV Bharat CM Kejriwal

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज श्री कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर इस्कॉन मंदिर पहुंचकर दर्शन-पूजन किया.

CM Kejriwal visited the ISKCON temple on the occasion of Janmashtami
इस्कॉन मंदिर में सीएम केजरीवाल ने किया दर्शन-पूजन

By

Published : Aug 12, 2020, 6:00 PM IST

नई दिल्ली: आज श्री कृष्ण जन्माष्टमी मनाई जा रही है. कोरोना के कारण इस बार मंदिरों में रंगत फीकी है, लेकिन भगवान श्री कृष्ण के भक्त उनके दर्शन पूजन में पूरी तरह से रमे हुए हैं. दिल्ली के ईस्ट ऑफ कैलाश स्थित इस्कॉन मंदिर में जन्माष्टमी के मद्देनजर विशेष पूजा अर्चना और तैयारियां होती हैं. आज मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी यहां पहुंचे.

इस्कॉन मंदिर में सीएम केजरीवाल ने किया दर्शन-पूजन

सौरभ भारद्वाज भी रहे मौजूद

मुख्यमंत्री केजरीवाल हर साल दिल्ली के किसी न किसी मंदिर में कृष्ण जन्माष्टमी के दिन दर्शन के लिए जाते रहे हैं. इस बार मुख्यमंत्री ईस्ट ऑफ कैलाश स्थित इस्कॉन मंदिर पहुंचे. इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ स्थानीय विधायक सौरभ भारद्वाज भी मौजूद रहे. यहां मुख्यमंत्री ने भगवान श्री कृष्ण का दर्शन-पूजन किया, साथ ही आरती भी की.

भेंट की गई तस्वीर

अरविंद केजरीवाल वहां भी पहुंचे, जहां मंदिर में भगवान बाल गोपाल का पालना रखा गया है. मुख्यमंत्री ने इस पालने को झुलाया भी. इसके बाद मुख्यमंत्री ने कृष्ण राधा की मूर्ति पर जलाभिषेक भी किया. इस दौरान इस्कॉन मंदिर की तरफ से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को श्री कृष्ण-राधा की एक तस्वीर भेंट की गई.

दी थी शुभकामनाएं

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री ने इससे पहले, ट्वीट कर श्री कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी थी. उन्होंने लिखा था कि 'भगवान श्रीकृष्ण की कृपा आप और आपके पूरे परिवार पर हमेशा बनी रहे. श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं. जय श्रीकृष्ण.

ABOUT THE AUTHOR

...view details