दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली: वैक्सीनेशन की तैयारियों को लेकर कल समीक्षा बैठक करेंगे CM केजरीवाल - अरविंद केजरीवाल ताजा समाचार

राजधानी दिल्ली में कोरोना वैक्सीनेशन की तैयारियां अंतिम चरण में हैं. इन तैयारियों की समीक्षा के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गुरुवार सुबह एक महत्वपूर्ण बैठक करने वाले हैं.

cm kejriwal review meeting on vaccination
सीएम केजरीवाल

By

Published : Jan 13, 2021, 10:07 PM IST

नई दिल्लीः16 जनवरी को देशभर में कोरोना वैक्सीनेशन कार्यक्रम शुरू हो रहा है. राजधानी दिल्ली में इसके लिए 75 सेंटर्स पर तैयारियां करीब पूरी हो चुकीं हैं. वैक्सीनेशन की इन तैयारियों को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गुरुवार सुबह एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक करेंगे.

सुबह 11 बजे होगी बैठक

सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री आवास पर यह समीक्षा बैठक होगी. इस बैठक में वैक्सीनेशन रोल आउट प्लान को लेकर मुख्यमंत्री स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से तैयारियों की जानकारी लेंगे और उनकी समीक्षा करेंगे. इस बैठक में, स्वास्थ्य मंत्री, स्वास्थ्य विभाग के तमाम अधिकारी, अस्पतालों के हेड और सभी जिला अधिकारी भी मौजूद रहेंगे.

75 सेंटर्स पर पहुंचेगी वैक्सीन

आपको बता दें कि दिल्ली में कोरोना वैक्सीन की पर्याप्त डोज पहुंच चुकी है. राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के यूटिलिटी ब्लॉक में वैक्सीन स्टोर की गई है. बताया जा रहा है कि कल तक इन्हें तमाम 75 सेंटर्स पर पहुंचा दिया जाएगा. मुख्यमंत्री अपनी बैठक में इन सबकी भी समीक्षा करेंगे.

यह भी पढ़ेंः-कोरोना ड्यूटी के दौरान गई थी डॉक्टर की जान, केजरीवाल सरकार ने परिवार को दिए ₹1 करोड़

ABOUT THE AUTHOR

...view details