नई दिल्लीः16 जनवरी को देशभर में कोरोना वैक्सीनेशन कार्यक्रम शुरू हो रहा है. राजधानी दिल्ली में इसके लिए 75 सेंटर्स पर तैयारियां करीब पूरी हो चुकीं हैं. वैक्सीनेशन की इन तैयारियों को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गुरुवार सुबह एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक करेंगे.
सुबह 11 बजे होगी बैठक
सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री आवास पर यह समीक्षा बैठक होगी. इस बैठक में वैक्सीनेशन रोल आउट प्लान को लेकर मुख्यमंत्री स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से तैयारियों की जानकारी लेंगे और उनकी समीक्षा करेंगे. इस बैठक में, स्वास्थ्य मंत्री, स्वास्थ्य विभाग के तमाम अधिकारी, अस्पतालों के हेड और सभी जिला अधिकारी भी मौजूद रहेंगे.