दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

PTM मीटिंग में शामिल हुए CM केजरीवाल, पेरेंट्स से लिया फीडबैक - Feedback from teachers

दिल्ली के सर्वोदय बाल विद्यालय में CM केजरीवाल ने बच्चों और अभिभावकों से फीडबैक लिया. उन्होंने जाना कि आखिर स्कूल में पिछले पांच साल में कितना बदलाव हुआ है.

CM Kejriwal takes feedback from students and parents through PTM
PTM मीटिंग में पहुंचे CM केजरीवाल

By

Published : Jan 4, 2020, 2:00 PM IST

नई दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राउज एवेन्यू स्थित सर्वोदय बाल विद्यालय में जा कर स्टूडेंट्स और अभिभावको से फीडबैक लिया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने बच्चों और अभिभावको से बातचीत की उन्होंने बच्चों से यह जाना कि आखिर स्कूल में पिछले पांच साल में कितना बदलाव हुआ है और उनके टीचर कैसी पढ़ाई कराते हैं.

PTM मीटिंग में पहुंचे CM केजरीवाल

अभिभावकों ने दिया फीडबैक
सर्वोदय बाल विद्यालय में आयोजित पीटीएम के दरमियान अभिभावकों ने मुख्यमंत्री सीएम केजरीवाल से बातचीत की और उन्होंने अपना अनुभव बताते हुए कहा कि अब हमारे बच्चे सुरक्षित हैं और वह पढ़ाई पर भी ध्यान देते हैं. उन्होंने कहा कि पिछले पांच साल में स्कूल की हालत में काफी सुधार हुआ है और हम इसी तरह भविष्य में भी ऐसे ही स्कूलों की पढ़ाई बरकरार रखना चाहते हैं.

टीचरों से भी लिया फीडबैक
वहीं इस दरमियान मुख्यमंत्री केजरीवाल ने स्कूल के टीचरों से भी फीडबैक लिया और इस मौके पर टीचरों ने कहा कि पिछले पांच साल में सरकारी स्कूलों में बेहद बदलाव हुआ है. उन्होंने कहा कि आज इंफ्रास्ट्रक्चर इतना बदल चुका है कि यह प्राइवेट स्कूल जैसे लगते हैं. इसलिए हम खुद भी चाहते हैं कि दिल्ली के सभी सरकारी स्कूल इसी तरीके से काम करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details