नई दिल्ली:राजधानी में शराब घोटाला मामले में तिहाड़ जेल में बंद पूर्व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने जेल से एक बार फिर पत्र लिखा है. इस पत्र को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्विटर पर शेयर किया है. उन्होंने लिखा, जेल से मनीष सिसोदिया की चिठ्ठी, देश के नाम. यहां जानकारी के लिए बताते चलें कि यह दूसरी बार है जब केजरीवाल ने मनीष सिसोदिया की चिट्ठी को शेयर किया है.
उन्होंने चौथी पास राजा पर कटाक्ष करते हुए शिक्षा को महत्वपूर्ण बताया है. इससे पहले सीएम केजरीवाल भी चौथी पास राजा की कहानी दिल्ली विधानसभा में सुना चुके हैं. इस पत्र में उन्होंने एक कविता लिखी है, जिसमें गरीबों के शिक्षा पाने और नफरत फैलाने वालों के साथ चौथी पास राजा के राजमहल को लेकर जिक्र किया गया है. साथ ही इसमें समाज की कुनीतियों के साथ की मन की बात की तरफ इशारा करते हुए भी बात लिखी गई है.