नई दिल्ली: चुनावों में बड़ी जीत के बाद सीएम केजरीवाल ने अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और इस संबोधन की शुरूआत हुई थी I LOVE YOU से.
जीतने के बाद बोले CM केजरीवाल- I LOVE YOU दिल्ली में तीसरी बार आम आदमी पार्टी जीती है. आम आदमी पार्टी की जीत की क्रोनोलॉजी समझने के लिए आपको उन मुद्दों को समझना पड़ेगा जोकि चुनाव प्रचार में आम आदमी पार्टी और बीजेपी ने उठाया था. बीजेपी ने शाहीन बाग को मुद्दा बनाया और केजरीवाल ने विकास को.
शाहीन बाग हार गया. बीजेपी ने गंदे पानी को मुद्दा बनाया. केजरीवाल ने बिजली पानी को. गंदे पानी का मुद्दा नहीं चला. अवैध कॉलोनियों को वैध करने का बीजेपी का पैंतरा नहीं चला जबकि केजरीवाल का झुग्गी बदले मकान चल गया. बीजेपी की आयुष्मान भारत की जगह दिल्ली के लोगों ने मोहल्ला क्लीनिक को तवज्जो दी.
चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी ने राष्ट्रवाद के मुद्दे को खुलआम उठाया. बीजेपी के नेता मंचों से लगातार राष्ट्रीय मुद्दों की बात कर रहे थे. बीजेपी के कई नेताओं ने दिल्ली चुनावों में विवादित बयान भी दिए जबकि केजरीवाल का चुनावी कैंपेन उनका कामों के आस-पास सिमटा दिख रहा था.
मुद्दों की इस लड़ाई में जिस तरह से आम आदमी पार्टी को जीत मिली उससे साफ है कि केजरीवाल दिल्ली के लोगों तक अपनी बात पहुंचाने में कामयाब रहे. दिल्ली में केजरीवाल की ये तीसरी जीत है. 2013 में और 2015 में भी दिल्ली के लोग केजरीवाल पर भरोसा जता चुके हैं और अब 2020 में भी दिल्ली में केजरीवाल को लोगों ने अपना नेता स्वीकार किया है.