नई दिल्ली:मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में भारी बारिश के हालात और यमुना नदी के बढ़े जलस्तर को लेकर दिल्ली सचिवालय में संबंधित मंत्रियों एवं संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ सोमवार को एक महत्वपूर्ण बैठक की. इस बैठक के बाद केजरीवाल मीडिया से रूबरू हुए. सीएम ने कहा कि दिल्ली में 40 साल बाद इतनी बारिशत हुई है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, पंजाब सहित अन्य राज्यों में बारिश से लोगों को परेशानी हो रही है. यह वक्त किसी पर निशाना या आरोप लगाने का नहीं है. यह वक्त लोगों की भलाई के लिए काम करने का है.
उन्होंने कहा कि दिल्ली में 8 और 9 जुलाई को 24 घंटे के दौरान 153 मिमी बारिश हुई है. यह अब तक की सर्वाधिक बारिश दर्ज की गई है. सीएम ने कहा कि 1982 में 170 एमएम बारिश हुई थी. इतनी बारिश जो 40 साल बाद हुई है. इसके लिए दिल्ली का ड्रेनेज सिस्टम तैयार नहीं है. इसके चलते लोगों को परेशानी हुई है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में जब जब 100 एमएम की बारिश हुई है, तब-तब जलभराव हुआ, लेकिन एक आधे घंटे में पानी निकल गया. लेकिन इस बार 153 एमएम की रिकॉर्ड बारिश हुई है.
बाढ़ के खतरे पर क्या बोले केजरीवाल
सीएम केजरीवाल ने दिल्ली में बाढ़ के खतरे पर कहा कि 1978 में बाढ़ आई थी, जब हरियाणा से हथनी कुंज बैठक में जब 7 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया था.
2013 में 8 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया. लेकिन तब बाढ़ नहीं आई. उन्होंने कहा मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार और एक्सपर्ट की राय के अनुसार, दिल्ली में बाढ़ का खतरा नहीं है. हालांकि, हमने अपनी तरफ से पूरी तैयारी की है. यमुना से सटे झुग्गी बस्ती में रहने वाले करीब 40 हजार लोगों को रेस्क्यू कर उन्हें सुरक्षित जगह पर रखा जाएगा. हम यमुना नदी में बढ़ रहे जलस्तर और मौसम विभाग की पल पल की अपडेट ले रहे हैं.